googleNewsNext

इस वजह से विंग कमांडर अभिनंदन रात के 9.25 पर पहुंचे भारत, पाकिस्तान कर रहा था ये साजिश!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 2, 2019 08:43 PM2019-03-02T20:43:22+5:302019-03-02T20:43:22+5:30

क्या आप जानते हैं कि अभिनंदन के आने में हुई देरी के पीछे क्या कारण रहा? दरअसल पाकिस्तान अभिनंदन को सौंपने से पहले एक प्रोपेगेंडा वीडियो शूट करना चाहता था। प्रोपेगेंडा वीडियो यानी जिसके जरिये वह अपनी पीठ थपथपाने का और लाभ ले सके।

अभिनंदन को पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27 फरवरी को तब पकड़ लिया था जब उनका लड़ाकू विमान मिग-21 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हवाई लड़ाई के दौरान नीचे गिर गया था। अपने विमान के गिरने से पहले अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। अभिनंदन एक मार्च को रात 9 बजकर 25 मिनट पर भारत के बॉर्डर से आए। 

टॅग्स :अभिनंदन वर्तमानजैश-ए-मोहम्मदAbhinandan Varthaman Wing commanderJaish e Mohammed