कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और टीकाकरण को लेकर बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर काफी कम है। भारत में कोरोना के 96 फीसदी से ज्यादा केस रिकवर हो चुके हैं। भारत उन देशों में से एक है, जहां कोरोना से मृत्यु का औसत काफी कम है। हमें कोरोना की दूसरी लहर को रोकना होगा। इसके लिए हमें तेजी से निर्णायक कदम उठाने होंगे। हमें तेजी से कदम उठाने होंगे ताकि लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिले। हमें अपने पिछले अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए काम करना होगा।