googleNewsNext

Corona Virus in Noida: कोरोना वायरस के खौफ से नोएडा के दो स्कूल बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2020 05:10 PM2020-03-03T17:10:25+5:302020-03-03T18:02:30+5:30

चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी दस्तक दे दी है. कोरोना के डर से नोएडा के सेक्टर 135 में श्री राम मिलेनियम स्कूल में को परीक्षाएं टाल दी गईं और स्कूल बंद कर दिया गया है. यहां पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. स्कूल की ओर से बच्चों के अभिभावकों को आज सुबह एक मैसेज भेजा जिसमें कहा गया जिसमें कहा गया है कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के चलते परीक्षाएं टाली गई हैं, हालांकि बोर्ड परीक्षाएं होंगी. कोरोना वायरस के खतरे के बीच नोएडा के दो निजी स्कूल बंद किए गए.  

खबर मिलते ही नोएडा के सीएमओ सुबह करीब पौने बारह बजे चेकिंग के लिए स्कूल पहुंचे. सीएमओ ने कहा कि स्कूल को बंद कर दिया गया है और पूरे स्कूल को सैनेटाइज़ किया जा रहा है.  संक्रमित व्यक्ति के परिवार के कुछ सदस्यों में भी इसी तरह के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके कुछ अन्य रिश्तेदारों को कहा गया है कि वे अपने घर में ही, अलग रहें और एहतियात बरतें. अकाउंटेंट का काम करने वाले मयूर विहार निवासी एक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों को जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के अन्य करीबी लोगों का पता लगाया जा रहा है. सीएमओ ने कहा कि बच्चों के स्कूल बस को भी सैनेटाइज़ किया जा रहा है. 

 स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में इटली से लौटे दिल्ली निवासी व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने आगरा में तीन दिन पहले एक पार्टी दी थी, जिसमें नोएडा के एक स्कूल के दो छात्रों सहित पांच लोग शामिल हुए थे. उनके के संक्रमित पाए जाने के बाद उस पार्टी में शामिल होने वाले दो छात्रों सहित पांच लोगों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी के नमूने जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, एनसीडीसी  को भेज दिए हैं. इनकी रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक आने की संभावना . दोनों बच्चे उसी स्कूल के छात्र हैं जहां स्वास्थ्य विभाग का दल जांच के लिए पहुंचा है. सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि पांचों संदिग्ध लोगों को अलग किया गया है.  उन्हें जिम्स के अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.  शाम को रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं. 

टॅग्स :कोरोना वायरसनोएडा समाचारनॉएडाग्रेटर नोएडादिल्लीCoronavirusnoida newsNoidaGreater Noidadelhi