बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह बुधवार को फिर शिक्षक दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने ताली बजवाने के लिए एक टिप्पणी कर दी।दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह मंच से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान तालियां कुछ कम बजी, तो शाह ने अपने अंदाज में उपस्थितों से कहा कहा 'गुरुओं के सम्मान में तालियां नहीं बजाई, तो अगले जन्म में घर-घर जाके ताली बजानी पड़ेगी', इतना कहते ही शाह खुद ही ठहाके लगाने लगे।