प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 31 जनवरी को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की। इस दौरान पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ। उन्होंने कहा कि हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है। हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया। इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है।