googleNewsNext

JNU Violence: हमले के वक्त साबरमती हॉस्टल में मौजूद छात्रा की आपबीती, कहा-लड़कियां चीख रही थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2020 08:42 AM2020-01-07T08:42:03+5:302020-01-07T12:58:04+5:30

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) एक बार फिर सुर्खियों में है. रविवार (5 जनवरी) को JNU के साबरमती हॉस्टल में जमकर हिंसा हुई है. साबरमती हॉस्टल के फ्रंट गेट के पर शीशों के टुकड़े बिखरे पड़े हुए हैं. साबरमती छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा ने दिल दहला देने वाली मंजर की कहानी सुनाते हुए कहा कि पहली बार जेएनयू की लड़कियों पर हमला हुआ है.

Highlightsरविवार शाम जब छात्रावास पर हमला हुआ तो ग्राउंड फ्लोर से लड़कियों की चीखने की आवाजें आ रही थीं.साबरमती छात्रावास की लड़कियां काफी डरी हुई हैं.

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) एक बार फिर सुर्खियों में है. रविवार (5 जनवरी) को JNU के साबरमती हॉस्टल में जमकर हिंसा हुई है.

साबरमती हॉस्टल के फ्रंट गेट के पर शीशों के टुकड़े बिखरे पड़े हुए हैं. साबरमती छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा ने दिल दहला देने वाली मंजर की कहानी सुनाते हुए कहा कि पहली बार जेएनयू की लड़कियों पर हमला हुआ है. 

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)Jawaharlal Nehru University (JNU)