भारत में फिर लगने वाला है लॉकडाउन ?PM Modi Meeting With Chief Ministers: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक बार फिर 25 हजार को पार कर गया है। देश के 20 से ज्यादा जिलों में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। कोरोना के तेजी से बढ़े रहे मामलों के बीच महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात में लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कई पाबंदियां लगा दी हैं।