googleNewsNext

India-China Stand Off: रक्षामंत्री, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों की बैठक में लिया ये फैसला

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 27, 2020 08:59 AM2020-05-27T08:59:29+5:302020-05-27T08:59:29+5:30

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने इस पड़ोसी देश के साथ 'जैसे को तैसा' की रणनीति अपनाने का फैसला किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 27 मई को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें फैसला किया गया कि सीमा पर चीन जितनी सेना बढ़ाएगा, भारत भी उतनी ही संख्या में फौज की तैनाती करेगा. बैठक के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा के ताजा हालात की समीक्षा की गई. सूत्रों के मुताबिक, चार घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में फैसला किया गया कि चीन के साथ संघर्षविराम के लिए बातचीत चलती रहेगी, लेकिन भारतीय सेना वहां अपनी पकड़ मजबूती के साथ कायम रखेगी. साथ ही इलाके में सड़क निर्माण का काम जारी रखा जाएगा. उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो सेक्टर और गल्वान घाटी के आसपास चौकसी बढ़ा दी है, जहां चीन ने हाल ही में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है. भारत ने पिछले हफ्ते दो-टूक कहा था कि सीमा प्रबंधन को लेकर उसका रवैया हमेशा से बेहद जिम्मेदाराना रहा है, लेकिन चीनी सेना भारत के जवानों की सामान्य गश्त को बाधित कर रही है.

टॅग्स :चीनइंडियालद्दाख़ChinaIndiaLadakh