googleNewsNext

Bihar Board 10th Result 2020 Toppers List: 80.59 प्रतिशत Student सफल, Himanshu Raj ने किया Top

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 26, 2020 03:17 PM2020-05-26T15:17:29+5:302020-05-26T15:17:29+5:30

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 के नतीजे जारी हो गए हैं। इस बार 10वीं में कुल 80.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। टॉपर्स की बात करें तो रोहतास जिले के हिंमांशु राज 481 अंकों के साथ प्रथम, समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंकों के साथ दूसरे और भोजपुर के शुभम कुमार 478 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अरवल की जूली कुमारी भी 478 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

 26 मई को दोपहर 12.30 बजे शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके नतीजों की घोषणा की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं।

टॅग्स :बीएसईबी 10th रिजल्ट २०२०एग्जाम रिजल्ट्सBihar Board 10th Resultexam results