प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया. उन्होंने कुल 88 मिनट का भाषण दिया. पीएम मोदी ने नया मंत्र देते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में 'सबका प्रयास' को जोड़ दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब सभी सैनिक स्कूलों में बेटियां भी पढ़ेंगी. इसके अलावा युवाओं के रोजगार के लिए 'पीएम गति शक्ति' योजना का भी एलान किया. पहली बार आयोजन स्थल पर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई.