googleNewsNext

शराब दान कर किसान आंदोलन में जान फूंकेगी कांग्रेस? Congress नेत्री Vidya Rani का Video Viral|Jind|Farmer Protest|Rakesh Tikait

By गुणातीत ओझा | Published: February 16, 2021 12:17 AM2021-02-16T00:17:33+5:302021-02-16T00:18:20+5:30

किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कांग्रेस (Congress) की नेता विद्या रानी (Vidya Rani) ने विवादित बयान देकर नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। उनके बयान से कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी फजीहत खड़ी हो गई।

किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कांग्रेस (Congress) की नेता विद्या रानी (Vidya Rani) ने विवादित बयान देकर नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। उनके बयान से कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी फजीहत खड़ी हो गई। विद्या रानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से किसान आंदोलन के लिए शराब दान करने की अपील करती दिखाई दे रही हैं। हरियाणा कांग्रेस की नेता विद्या रानी ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं को इसके लिए आगे आना चाहिए और जो दान कर सकते हैं, वह करना चाहिए। सब्जियां, पैसे और शराब से लेकर जो भी आप कर सकते हैं, वह करना चाहिए। नेता के इस बयान की सारी चीजें सही थी लेकिन शराब शब्द का इस्तेमा उनके लिए मुसीबत को निमंत्रण देना साबित हुआ है। उनकी अपील की सभी चीजों को दरकिनार कर सोशल मीडिया यूजर्स 'शराब' वाली लाइन पकड़कर बैठ गए हैं। उनके इस वीडियो को लेकर ट्विटर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'किसान आंदोलन कर रहे हैं या फिर पार्टी, जिसमें शराब के दान की भी जरूरत है?'

कौन हैं विद्या रानी?

विद्या रानी जींद जिले के गांव दनोदा की रहने वाली हैं। वह कांग्रेस के निशान पर पहले 2014 में तो फिर 2019 में नरवाना से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। वे दोनों ही बार हार गई थीं।

टॅग्स :कांग्रेसकिसान आंदोलनसोनिया गाँधीराहुल गांधीCongressfarmers protestSonia GandhiRahul Gandhi