क्या 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है? ये एक ऐसा सवाल है जो इस वक्त कमोबेश हर भारतीय के मन में चल रहा है। इस बारे में सरकार का क्या सोचना है, आइए बताते हैं।डॉ. वी.के. पॉल की अध्यक्षता में सरकार ने 21 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया था। इस टॉस्क फोर्स ने देश के विभिन्न प्रदेशों में फैले 170 हॉटस्पॉट जिलों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने की सिफारिश की है. टास्क फोर्स के मुताबिक अगर अगले एक हफ्ते में इन जिलों में स्थिति में सुधार नहीं होता तो कोविड-19 के कारण लागू कड़े प्रतिबंध कायम ही रखे जाने चाहिए.टास्क फोर्स द्वारा कोरोना महामारी की स्थिति के किए गए विश्लेषण के मुताबिक कंटेनमेंट इलाकों में कोविड-19 का प्रकोप अभी चरम पर नहीं पहुंचा है. ऐसे में किसी भी किस्म की रियायत महामारी को अधिक घातक बना सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होना है.