लॉकडाउन के दौरान राहत की बड़ी खबर यह है कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार से रोगियों के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. कोविड-19 महामारी के चलते एम्स में करीब एक महीने पहले ही अन्य रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थीं. एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 'लोकमत समाचार' से विशेष बातचीत में कहा कि कोविड-19 के दौरान अन्य रोग के मरीजों को भी उपचार मिलता रहे और वह संक्र मण से बचे रहें, इस दिशा में सोमवार से एम्स टेलीमेडिसन सेवाएं शुरू करने जा रहा है. इसमें डॉक्टर से अपाइंटमेंट लेने वाले रोगियों को चिकित्सक खुद फोन करके उनका हाल जानेंगे