कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में भारत को एक और हथियार मिल गया है। भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की पहली डोज लगा दी गई है।भारत में रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक V जल्द उपलब्ध हो जाएगी। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने इस वैक्सीन का आयात किया है और स्थानीय स्तर पर भी वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो रहा है। रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के ऊपर इस वैक्सीन की मार्केटिंग का जिम्मा है।