कोविड-19 वैक्सीन की डील करने के लिए भारत सरकार सक्रिय हो गई है. देश में तीन वैक्सीन का ट्रायल तो चल ही रहा है, इसके अलावा दो और कंपनियों, यानी कुल 5 फार्मा कंपनियों से बात हुई है. इन सभी कंपनियों से कहा गया है कि तीन दिन के भीतर वैक्सीन से जुड़ा रोडमैप दें अगर उनकी वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो कितनी जल्दी और किस कीमत पर वैक्सीन तैयार करके दे सकती हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन की तरह भारत ने अभी तक किसी कंपनी से डील नहीं की है मगर टीका हासिल करने की कोशिश में जुट गया है.