दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक का आज दूसरा दिन है। पहले दिन अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला बोला था। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और योजनाओं की तारीफ की थी। इस बैठक में पार्टी ‘मिशन 2019’ का आगाज़ करेगी और देशभर से जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति भी सिखायेगी। दो दिन तक चलने वाली परिषद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी संबोधित किया।