googleNewsNext

बीड़ी से हर साल भारत को हो सकता है 80 हजार करोड रुपए का फायदा, देखें ये शानदार तरीका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 25, 2018 03:58 PM2018-12-25T15:58:51+5:302018-12-25T15:58:51+5:30

बीड़ी पीने से देश को करीब 80 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। टोबैको कंट्रोल नामक जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, बीड़ी से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है और लोगों को समय से पहले मौत का सामना करना पड़ता है।

आईएएनएस के मुताबिक, बीड़ी से होने वाला नुकसान देश में स्वास्थ्य पर होने वाले कुल खर्च का दो फीसदी है। रिपोर्ट में कहा गया है- 'सीधे तौर पर बीमारी की जांच, दवाई, डॉक्टरों की फीस, अस्पताल, परिवहन पर होने वाला खर्च और परोक्ष खर्च में रिश्तेदारों का समायोजन व परिवार की आय को होने वाला नुकसान इसमें शामिल है।

टॅग्स :ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वेGlobal Adult Tobacco Survey