googleNewsNext

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताए मंदी से निपटने के उपाय, देखिए वीडियो

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 17, 2020 01:14 PM2020-04-17T13:14:02+5:302020-04-17T13:14:02+5:30

कोविड-19 महामारी से भारतीय अर्थव्यवस्था भी संकट में आ गई है। इसमें जान फूंकने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का फैसला किया है। इसके साथ ही बाजार में कैश फ्लो को बरकरार रखने के लिए भी 50 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद की बात कही। माना जा रहा है कि RBI की ओर से रिवर्स रेपो रेट में कमी करने से सीधी मदद आम लोगों को पहुंच सकती है, इस ऐलान से बैंकों के पास ज्यादा पैसा उपलब्ध होगा. ऐसे में बैंक आम आदमी को कर्ज दे सकेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 75 बेसिस पाइंट की कटौती करते हुए इसे 4.4 पर्सेंट कर दिया था.

टॅग्स :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)कोरोना वायरसशक्तिकांत दासRBICoronavirusShaktikanta Das