लाइव न्यूज़ :

बरेली: जीभ का ऑपरेशन कराने गए 3 साल के मासूम का डॉक्टरों ने किया खतना, डिप्टी सीएम के आदेश पर अस्पताल का लाइसेंस रद्द

By अंजली चौहान | Updated: June 27, 2023 12:31 IST

स्टेडियम रोड स्थित एम खान अस्पताल में ढाई साल के बच्चे की जीभ की सर्जरी के बजाय उसका खतना कर दिया है जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Open in App
ठळक मुद्देबरेली के एक अस्पताल में बच्चे का खतना कर दिया गयाजीभ की सर्जरी के बजाय हुआ खतनाडिप्टी सीएम ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा चौकाने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि बरेली स्थित एक अस्पताल में जीभ का इलाज कराने गए बच्चे का खतना कर दिया गया जिसके बाद हंगामा मच गया।

इसकी जानकारी जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार को मिली फौरन अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मामले में हस्तक्षेप करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एम खान अस्पताल के लाइसेंस को रद्द करने का आदेश दे दिया जिसके बाद अस्पताल को अपने लाइसेंस से हाथ धोना पड़ा।

गौरतलब है कि शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने ट्वीट में कहा कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है, ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को अस्पताल भेजा है।

शिकायत सही पाए जाने पर दोषी डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, उक्त अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द करने और मामले की पूरी रिपोर्ट बनाने के आदेश सीएमओ, बरेली को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई 24 घंटों के अंदर हुई है। 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, घटना 23 जून की है। जब स्टेडियम रोड स्थित एम खान अस्पताल में एक परिवार अपने ढाई साल के बच्चे की जीभ का ऑपरेशन कराने के लिए पहुंचा था।

मगर आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्चे की जीभ का ऑपरेशन न करके उसका खतना कर दिया गया था। घटना के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। 

घटना के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ लिया जिसके बाद कई हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। खतना के विरोध में हिंदू संगठनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

इस बीच, मामले को बढ़ता देख खुद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलबीर सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलबीर सिंह के मुताबिक डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल जाकर मामले की जांच की और डॉक्टर और पूरे स्टाफ के बयान भी लिए गए।

इसके अलावा बच्चे के परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए। डॉक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि अस्पताल के सभी जरूरी दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए हैं और अस्पताल का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशBareilly Policeउत्तर प्रदेश समाचारup news
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत