Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, देखें सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 28, 2023 12:05 PM2023-11-28T12:05:43+5:302023-11-28T13:16:37+5:30

Uttar Pradesh Assembly: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता जाहिद बेग अपने कुर्ते पर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लिखकर साइकिल से राज्य विधानसभा पहुंचे।

Uttar Pradesh Assembly Winter session begins with condolences former state minister BJP MLA Ashutosh Tandon CM Yogi Adityanath and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pay tributes see video | Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, देखें सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsभाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक संवेदना के साथ शुरू हुआ।सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आशुतोष टंडन पूर्व राज्यपाल और पूर्व मंत्री लालजी टंडन के पुत्र थे। 

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को सदन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों से सहयोग मांगा था। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता जाहिद बेग अपने कुर्ते पर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लिखकर साइकिल से राज्य विधानसभा पहुंचे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक संवेदना के साथ शुरू हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आशुतोष टंडन पूर्व राज्यपाल और पूर्व मंत्री लालजी टंडन के पुत्र थे। 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा परिसर में कहा कि जो सत्र शुरू होने वाला है, उसमें सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती। सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। सरकार जनता के सवालों से भागना चाहती है। इसीलिए उन्होंने इस सत्र की अवधि बहुत कम रखी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी दलों सहित उप्र विधानसभा के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा और कहा कि सरकार विधानमंडल की कार्यवाही में चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार है।

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले यहां विधान भवन के पोर्टिको में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा ''प्रदेश के समग्र विकास, लोक कल्याण, जनहित से जुड़े मुद्दे एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम विधानमंडल की कार्यवाही में चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार हैं। इसके लिए सभी दलों के सदस्यों से सार्थक चर्चा का आह्वान किया गया है।

साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।'' उन्होंने कहा ''सदन का सुचारू संचालन और इसकी गरिमा सुनिश्चित करना विपक्ष की भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी कि सत्ता पक्ष की।'' योगी ने कहा कि उप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ-साथ अन्य विधायी मुद्दे भी उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा ''सदन आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को रखने एवं इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का महत्वपूर्ण मंच है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रख कर सदन को स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही सार्थक चर्चा के माध्यम से विधायिका को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।''

उन्होंने कहा ''इस सत्र में अनुपूरक बजट के साथ विधायिका के लंबित कार्य पूरे होंगे। पिछले साढ़े छह वर्षों में विधान मंडल ने गरिमापूर्ण तरीके से संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता प्राप्त की है, जो लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।''

योगी ने कहा ''यह लोगों के बीच कौतूहल और आश्चर्य का विषय है। मेरी विशेष रूप से विपक्षी दलों के सदस्यों से अपील है कि सदन की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी है। ऐसे में हम सभी सदन की गरिमा को बनाए रखने में अपना योगदान दें।''

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अनिल राजभर ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले यह एक नियमित बैठक (बीजेपी विधायक दल की बैठक) थी। इसमें विधानसभा के नौ दिवंगत सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

सीएम ने सभी से आग्रह किया है सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को सदन के समक्ष रखना होगा। विपक्ष के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लिए सदन की कार्यवाही में बाधा डालना एक फैशन बन गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य को किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

English summary :
Uttar Pradesh Assembly Winter session begins with condolences former state minister BJP MLA Ashutosh Tandon CM Yogi Adityanath and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pay tributes see video


Web Title: Uttar Pradesh Assembly Winter session begins with condolences former state minister BJP MLA Ashutosh Tandon CM Yogi Adityanath and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pay tributes see video

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे