'बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए', ओमप्रकाश राजभर पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का तंज

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 17, 2023 01:15 PM2023-07-17T13:15:28+5:302023-07-17T13:17:33+5:30

कभी सपा के सहयोगी रहे राजभर अब अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं और पीएम मोदी के विजन के हिसाब से काम करने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी ओमप्रकाश राजभर के पाला बदलने पर तंज कसा है।

SP leader Shivpal Singh Yadav's taunt on National President of Suheldev Bharatiya Samaj Party Omprakash Rajbhar | 'बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए', ओमप्रकाश राजभर पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का तंज

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो)

Highlightsओमप्रकाश राजभर अब राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो चुके हैंअब अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैंसमाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने किया राजभर पर पलटवार

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अब राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो चुके हैं। कभी सपा के सहयोगी रहे राजभर अब अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं और पीएम मोदी के विजन के हिसाब से काम करने की बात कर रहे हैं। 

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी ओमप्रकाश राजभर के पाला बदलने पर तंज कसा है। शिवपाल यादव ने राजभर पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, "बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे।"

बता दें कि एनडीए का दामन थामने के बाद राजभर ने अखिलेश यादव के घमंडी कहा था। राजभर ने कहा था कि समाजवादी पार्टी (सपा) का किसी के साथ गठबंधन टिक नहीं सकता है और अभी बहुत से लोग सपा छोड़कर राजग में शामिल होंगे। कांग्रेस और बसपा के साथ ही सुभासपा के साथ हुए सपा के पूर्व गठबंधन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की स्थिति नवासा (ससुराल की संपत्ति) पाने वाले व्यक्ति जैसी हो गई है, जो चाहता है कि गांव में सब कुछ उसी के पास रहे। दरअसल सपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन किया था, लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हुए थे। बीजेपी ने राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद कहा है कि इससे गठबंधन और मजबूत होगा। राजभर के एनडीए में शामिल न होने के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, "ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन में आने का फैसला किया है। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।"

Web Title: SP leader Shivpal Singh Yadav's taunt on National President of Suheldev Bharatiya Samaj Party Omprakash Rajbhar

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे