"अब वे न 'घर' के रहेंगे न 'घाट' के, सरकार की कार्रवाई नजीर बन जाएगी", CM योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक पर कह दी बड़ी बात

By आकाश चौरसिया | Published: February 25, 2024 05:11 PM2024-02-25T17:11:45+5:302024-02-25T17:26:36+5:30

पेपर लीक पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया ईमानदारी से आगे नहीं बढ़ पा रही है, तो ये युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन करने के लिए मजबूर करता है। उन्होंने कहा कि युवा के साथ अन्याय, राष्ट्रीय पाप है।

Now they will neither belong to Ghar nor to Ghat injustice to the youth CM Yogi Adityanath said on paper leak | "अब वे न 'घर' के रहेंगे न 'घाट' के, सरकार की कार्रवाई नजीर बन जाएगी", CM योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक पर कह दी बड़ी बात

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा पेपर लीक करने पर सरकार बहुत कठोरतम कार्रवाई करेगीयूपी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि अब नजीर बन जाएगीसीएम योगी ने कहा कि युवाओं के साथ अन्याय मतलब राष्ट्रीय पाप है

UP Police Exam Cancelled: लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2024 एग्जाम लीक करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का दुस्साहस करेगा, वो न 'घर' के रहेगा न 'घाट' का रहेगा"। 

पेपर लीक पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया ईमानदारी से आगे नहीं बढ़ पा रही है, तो ये युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन करने के लिए मजबूर करता है। उन्होंने कहा कि युवा के साथ अन्याय, राष्ट्रीय पाप है।

सरकार की कार्रवाई, 'नजीर' बन जाएगी- CM योगी
युवाओं के भविष्य और जीवन से जो भी खिलवाड़ करेगा, हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही शक्ति और कठोरतम तरीके से कार्रवाई करेंगे। सरकार ने प्रारंभ में भी ऐसी ही कार्रवाई की थी और फिर सरकार कार्रवाई करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से तकनीक का इस्तेमाल करती है, उतनी ही तेजी से वे तत्व भी हमारे समान तकनीक का उपयोग करने लगते हैं। वे लोग अच्छी सोच रखते तो, वे लोग भी गलत दिशा में न बढ़कर अच्छी दिशा में आगे बढ़ते। सीएम योगी ने कहा, अब वे न घर के रहेंगे और न घाट के और सरकार अब जो कार्रवाई करेगी, वो नजीर बन जाएगी।

34 लाख से अधिक नौजवानों को मिलेगी नौकरी
जिस प्रदेश में कोई निवेश नहीं करना चाहता था, देश भी दुनिया भी निवेश करने आ रही है। पीएम मोदी ने पिछले सप्ताह 10 लाख 24 हजार करोड़ के शिलान्यास का कार्य संपन्न हुआ था, 34 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी मिलेगी। ये सभी युवा नौकरी के लिए देश के अंदर नौकरी के लिए भटकते थे।  

Web Title: Now they will neither belong to Ghar nor to Ghat injustice to the youth CM Yogi Adityanath said on paper leak

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे