लाइव न्यूज़ :

यूपी में भारी बारिश का कहर! 23 की मौत, कई इलाके डूबे, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हालात पर कही ये बात

By अनिल शर्मा | Updated: September 12, 2023 13:06 IST

कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। हालात के मद्देनजर राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, लखमीपुर खीरी समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।

Open in App
ठळक मुद्देबृजेश पाठक ने मंगलवार को कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, अतिवृष्टि को लेकर सरकार सतर्कता से काम कर रही है।बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। हालात के मद्देनजर राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, लखमीपुर खीरी समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।

प्रदेश  कई जिलों में हो रही भारी बारिश पर राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। बकौल यूपी के डिप्टी सीएम, अतिवृष्टि को लेकर सरकार सतर्कता से काम कर रही है। जलभराव वाले स्थानों से पानी निकालने का काम हो रहा है और प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है... चिकित्सालयों, बिजली विभाग को अलर्ट किया गया है।"

इस बीच मुरादाबाद में भी भारी बारिश के बाद स्थिति काफी खराब हो चुकी है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय नागरिक जितेंद्र ने बताया कि, "यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीछे एक नाला है जो टूट गया है, उसी नाले का पानी पूरे इलाके में भर जाता है।" एक अन्य स्थानीय नागरिक कमल ने बताया, "यहां एक दिन की बारिश में ही पूरी गली में पानी भर जाता है। पानी निकलने में करीब 6 दिन लग जाते हैं।"

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई। राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश) के कारण हुई है, जबकि चार की मौत बिजली गिरने से और दो की डूबने से हुई। हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सोमवार को राहत आयुक्त ने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

टॅग्स :Brajesh PathakबाराबंकीलखनऊLucknow
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्राइम अलर्टपूर्व सांसद धनंजय सिंह का करीबी निकला कफ सीरप सिंडीकेट का सदस्य अमित सिंह टाटा, गैंगस्टर एक्ट सहित 7 मुकदमे

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत