लाइव न्यूज़ :

Ghosi Assembly Seat UP By Election 2023: सपा नेता दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल, मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान, जानें समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2023 21:44 IST

Ghosi Assembly Seat UP By Election 2023: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के वन मंत्री से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए थे और घोसी विधानसभा क्षेत्र से सपा के चुनाव चिह्न पर निर्वाचित हुए।

Open in App
ठळक मुद्दे विधानसभा की सदस्यता और सपा से इस्तीफा देकर फिर से भाजपा में शामिल हो गये। 21 अगस्त को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी।

Ghosi Assembly Seat UP By Election 2023: पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग से आने वाले प्रमुख नेता दारा सिंह चौहान के त्यागपत्र से रिक्त हुई उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया, जिसके लिए पांच सितंबर को मतदान होगा।

चौहान 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के वन मंत्री से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए थे और घोसी विधानसभा क्षेत्र से सपा के चुनाव चिह्न पर निर्वाचित हुए। पिछले महीने चौहान विधानसभा की सदस्यता और सपा से इस्तीफा देकर फिर से भाजपा में शामिल हो गये।

उप्र के प्रभारी मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि घोसी विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी, जबकि 21 अगस्त को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।

चंद्रशेखर के अनुसार मतदान पांच सितंबर, मंगलवार को होगा, जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि दारा चौहान 17 जुलाई को राज्य भाजपा मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे।

इससे पहले, चौहान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा था। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की चौहान (नोनिया) बिरादरी से आने वाले दारा सिंह चौहान ने इसके पहले 2017 से 2022 तक मऊ जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्होंने 15वीं लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए घोसी सीट का भी प्रतिनिधित्व किया, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में वह भाजपा के हरिनारायण राजभर से पराजित हो गये। चौहान एक बार बसपा और एक बार सपा से राज्यसभा के भी सदस्य रहे। वह वर्ष 2015 में भाजपा में शामिल हुए और तब उन्हें पार्टी के ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

टॅग्स :उपचुनावसमाजवादी पार्टीBJPअखिलेश यादवयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत