Amethi Lok Sabha Seat: अमेठी लोकसभा पर फिर से चर्चा तेज है. चंद घंटे पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अजय राय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होने कहा है कि पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधीअमेठी से चुनाव लड़ेंगे.
अगर प्रियंका गांधी की इच्छा हुई तो वाराणसी का एक-एक पार्टी कार्यकर्ता काम पर लगेगा. यानि की प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतारा जा सकता है. यह दावा करते हुए अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस समय केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी बौखला गई हैं और अब वह जनता जवाब मांगने लगी है.
जबकि उन्हें जनता को बताना चाहिए उन्हें अमेठी के विकास के लिए अब तक कुछ क्यों नहीं किया है. प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शुक्रवार को अजय राय ने वाराणसी मे यह दावा किया है. अजय राय से यह पूछा गया था कि राहुल गांधी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे. हमारे कार्यकर्ता उनकी सफलता के लिए मर मिटेंगे.
2019 लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल गांधी को 55000 से ज्यादा वोटों से हराया था. ईरानी को 4.68 लाख वोट मिले और राहुल को 4.13 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रहा था. 1967 में अमेठी संसदीय सीट बना था। यह सीट गांधी परिवार का गढ़ रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी नियुक्ति नरेंद्र मोदी के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ने का इनाम है, उन्होंने कहा, "यह मेरे लगातार संघर्ष का नतीजा है। जेल किसने काटा, रासुका किसने झेला, हर मुद्दे पर इनकी (भाजपा) गलती कौन उजागर कर रहा है, वो अजय राय कर रहा है, अजय राय राहुल गांधी का 'सिपाही' है। भाजपा के खिलाफ पूरे प्रदेश में लड़ाई लड़ी जाएगी।”
अमेठी से 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के मुकाबले जीत दर्ज करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा, ‘‘वह बौखलाई हुई हैं। स्मृति ने कहा था कि कमल का बटन दबाइये 13 रुपये किलो चीनी मिलेगा, क्या वे दिलवा पायी। अमेठी के लोग यहां हैं, उनसे पूछें। उन्हें (ईरानी) जवाब देना चाहिए कि 13 रुपये किलो चीनी कहां गई।"
उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई के साथ ही लोगों को डराकर अपने साथ लेने का है। ये लोग (भाजपा) ईडी और सीबीआई का डर दिखा कर माहौल अपने पक्ष में करने का काम कर रहें हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता और गांव-टोलों के कार्यकर्ता यहां खड़े हैं, कांग्रेस हर गांव में भाजपा को हराएगी, यह बिगुल बाबा विश्वनाथ और महादेव की धरती से बजा है।
उन्होंने कहा कि न केवल 2024 बल्कि भविष्य के सभी चुनावों में कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराएगा। राय ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने जो उनके ऊपर विश्वाश किया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। राय 1996-2017 के बीच लगभग 20 वर्षों तक विधानसभा के सदस्य रहे और कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह भाजपा और सपा में थे।