आज दुनिया भर में विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) मनाया जा रहा है। हर साल 18 अप्रैल को इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरी दुनिया के सांस्कृतिक विरासतों, स्मारकों और स्थलों की विविधता और प्रासंगिकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इंटरनेशनल काउंसिल ओन मोनुमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) ने साल 1982 में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के रूप में घोषित किया। हर साल इस दिवस की अलग-अलग थीम होती है।
विश्व धरोहर दिवस 2019 थीम (World Heritage Day 2019 theme)
इस साल यानी विश्व धरोहर दिवस 2019 (World Heritage Day 2019) की थीम 'Rural Landscapes' है जिसका मतलब है ग्रामीण परिदृश्य। यह थीम ग्रामीण विरासत पर ICOMOS वैज्ञानिक संगोष्ठी के विषय से जुड़ी है, जो इस साल अक्टूबर में मारकेश, मोरक्को में होने वाली है।
भारत की स्मारकों में घूमने के लिए नहीं लगेगा टिकट
भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग (Archaeological Survey of India) की वेबसाइट के मुताबिक 18 अप्रैल को भारत कई ऐतिहासिक स्मारकों में घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। आम दिनों में यहां घूमने के लिए शुल्क देना होता है। अगर आप भी आज दिल्ली के किसी राष्ट्रीय स्मारक या ऐतिहासिक स्थल पर घूमने के लिए जाते हैं आपको वहां पर एंट्री के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। आज आप दोस्तों के साथ लाल किला, कुतुब मीनार से लेकर ताजमहल कहीं पर भी फ्री में घूम सकते हैं। 1) आगरा2) औरंगाबाद3) बैंगलोर4) भोपाल5) भुवनेश्वर6) चंडीगढ़7) चेन्नै8) दिल्ली9) धारवाड़10) गोवा
यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भारत के 37 स्थल शामिल हैं। इनमें लाल किला, ताजमहल, हंपी, जयपुर का जंतर-मंतर, अजंता-ऐलोरो की गुफाएं जैसी प्राचीन और महत्वपूर्ण जगहें शामिल हैं।