खुशखबरी! अब दिल्ली से कटरा रूट पर दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, शुरू हुआ ट्रायल, जानिए रूट, किराया, टाइम टेबल

By गुलनीत कौर | Published: June 29, 2019 01:05 PM2019-06-29T13:05:35+5:302019-06-29T13:05:35+5:30

दिल्ली से कटरा का सफर जहां कम से कम 15 घंटे में तय किया जाता है, वैहीं ट्रेन-18 के आ जाने से यह सफर मात्र 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

Vande Bharat Express, Train 18 to run on New Delhi Mata vaishno Devi Katra route soon, know route, fare, ticket price, booking, stations time table | खुशखबरी! अब दिल्ली से कटरा रूट पर दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, शुरू हुआ ट्रायल, जानिए रूट, किराया, टाइम टेबल

खुशखबरी! अब दिल्ली से कटरा रूट पर दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, शुरू हुआ ट्रायल, जानिए रूट, किराया, टाइम टेबल

Highlightsदिल्ली से कटरा का ट्रेन सफर अभी न्यूनतम 15 घंटे का हैवन्दे भारत एक्सप्रेस की बदौलत यह सफर मात्र 8 घंटे में तय होगादिल्ली से कटरा रूट की ट्रेन 18 को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मिलेगी

भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर लाई है। खबर के मुताबिक जल्द ही ये तेज रफ़्तार ट्रेन यात्रियों को वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कराएगी। जी हां, दिल्ली से कटरा के रूट पर वन्दे भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। प्रस्ताव रखते ही रूट की मंजूरी के साथ ट्रायल के आदेश भी दिए जा चुके हैं।

ट्रेन 18 दिल्ली से कटरा का सफर हुआ आसान

भारतीय रेलवे द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक अब ट्रेन-18 जल्द ही दिल्ली से कटरा के रूट पर चलेगी। दिल्ली से कटरा का सफर जहां कम से कम 15 घंटे में तय किया जाता है, वैहीं ट्रेन-18 के आ जाने से यह सफर मात्र 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। रेलवे द्वारा ट्रेन 18 के इस रूट पर ट्रायल के लिए दिए गए आदेश के मुताबिक यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी।

ट्रेन 18 दिल्ली से कटरा का शेड्यूल

रूट और ट्रायल की मंजूरी के साथ ही रेलवे ने इस रूट की ट्रेन 18 का शेड्यूल भी जारे एकर दिया है। जिसके मुताबिक यह ट्रेन सुबह तड़के 6 बजे राजधानी दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे माता वैष्णो देवी के कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने रूट में सुबह 8:10 बजे अंबाला, 9:22 बजे लुधियाना और 12:40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। हर स्टेशन पर ट्रेन को मात्र 2 मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IRCTC सिर्फ 550 रुपये में घुमाएगा इस मजेदार जगह पर, पैकेज में ब्रेकफास्ट-लंच भी, जानें डिटेल

ट्रेन 18 कटरा से दिल्ली का शेड्यूल

दिल्ली से कटरा की इस ट्रेन 18 में वे सभी सुख सुविधाएं दी जाएँगी जो अब तक की सभी ट्रेन 18 में दी गई हैं। रेलवे के मुताबिक दोपहर 2 बजे दिल्ली से कटरा पहुँचने के बाद ट्रेन 18 ठीक एक घंटे बाद यानी दोपहर 3 बजे वापिस दिल्ली के लिए रवाना होगी। कटरा से दिल्ली का सफर भी 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से 8 घंटे में तय किया जाएगा। फिलहाल ट्रेन सेवा कब से शुरू की जाएगी और इसका कितना किराया होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Web Title: Vande Bharat Express, Train 18 to run on New Delhi Mata vaishno Devi Katra route soon, know route, fare, ticket price, booking, stations time table

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे