भारत की सबसे तेज चलने वाली 'वंदे भारत' ट्रेन को 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, जानिये किराया, टाइम टेबल, रूट

By उस्मान | Published: February 7, 2019 03:24 PM2019-02-07T15:24:53+5:302019-02-07T15:24:53+5:30

Vande Bharat Express दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलेगी और इस बीच केवल दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज पर रुकेगी। सबसे खास बात यह है कि आप दिल्ली से वारणसी का सफर सिर्फ 8 घंटे में तय कर सकेंगे। 

Vande Bharat Express: Train 18 inauguration date time schedule and route from Delhi to Varanasi, India's fastest engine less train | भारत की सबसे तेज चलने वाली 'वंदे भारत' ट्रेन को 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, जानिये किराया, टाइम टेबल, रूट

फोटो- पिक्साबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी के साथ ही 'ट्रेन 18' (Train 18) के नाम से मशहूर ये ट्रेन भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बन जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलेगी और इस बीच केवल दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज पर रुकेगी। सबसे खास बात यह है कि आप दिल्ली से वारणसी का सफर सिर्फ 8 घंटे में तय कर सकेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 का टाइम टेबल, रूट Vande Bharat Express Train 18 schedule, route

वंदे भारत एक्सप्रेस 'ट्रेन 18' दिल्ली से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। रास्ते में यह कानपुर स्टेशन पर सुबह 10:20 बजे और प्रयागराज (इलाहाबाद) दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। 

इसी तरह वाराणसी से दिल्ली आते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:00 बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचा देगी। इस बीच प्रयागराज  शाम 4:35 बजे और कानपुर 6:30 पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।  

ट्रेन 18 को भारतीय रेलवे द्वारा किए गए 'वंदनीय' कार्य के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। आईसीएफ ने इसे 'मेक इन इंडिया' के तहत 97 करोड़ रुपये की लागत से 18 महीने के रिकॉर्ड समय में डिजाइन कर दिया है।  

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 का टाइम टेबल, रूट Vande Bharat Express Train 18 schedule, route

अपने खास डिजाईन और लुक की वजह से ये ट्रेन पहले ही काफी फेमस हो चुकी है। 16-कोच वाली इस एसी ट्रेन में एग्जीक्यूटिव और नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयर कार होंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के बेस फेयर से लगभग 40-50% अधिक होगा।  

English summary :
Get All the information about Train 18 (Vande Bharat Express) wiki, Design, Speed, Schedule, Fare, Interior, Delhi to Varanasi Route, Inauguration date time Here.


Web Title: Vande Bharat Express: Train 18 inauguration date time schedule and route from Delhi to Varanasi, India's fastest engine less train

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे