IRCTC Summer Special Trains List 2019: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट, किराया, टिकट बुकिंग

By उस्मान | Published: April 3, 2019 12:59 PM2019-04-03T12:59:14+5:302019-04-03T12:59:14+5:30

IRCTC Summer Special Trains List 2019: गर्मियों में चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रेन मुसाफिरों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) की सुविधा भी उपलब्ध है।

summer special trains booking timing, pnr status, fare, delhi to jammu summer train timing, status, food menu station stoppage information in hindi | IRCTC Summer Special Trains List 2019: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट, किराया, टिकट बुकिंग

फोटो- पिक्साबे

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए cc (Summer Special Trains 2019) चलाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने गर्मियों में लगभग 19 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसल किया है जो 390 फेरे लगाएंगी। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने 473 समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसी तरह दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) भी 25 से ज्यादा ट्रेन चलाएगा। इधर मध्य रेलवे (Central Railways) ने भी गर्मियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए 96 अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है। 

गर्मियों में चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रेन मुसाफिरों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) की सुविधा भी उपलब्ध है। नीचे जानिये पूरी लिस्ट- 

मुंबई-गोवा के बीच
स्पेशल ट्रेन नंबर- 01127
कब चलेगी-  2 मई को सुबह 12:20 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी
ट्रेन नंबर- 01128
कब चलेगी- 4 मई को सुबह 10:20 बजे करमाली से रवाना होगी 

ट्रेन का नाम- पुणे-सावंतवाडी 
ट्रेन नंबर- 01411
समय-5 अप्रैल से हर शुक्रवार को 4.55 बजे चलेगी। ये 7 जून तक चलेगी।  

ट्रेन नंबर- 01412
कब चलेगी- सावंतवाडी से  रात 8.30 बजे चलेगी। 4 अप्रैल से 9 जून तक चलेगी। 
स्टेशन- लोनावाला, पनवेल रोहा, खेड़, चिपलुन  

मुंबई-दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल
ट्रेन नंबर- 09005 और 09006 रहेगा
कब चलेगी- हर रविवार और शुक्रवार को मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी 
नई दिल्ली से ये ट्रेन सोमवार और शनिवार को दोपहर 2.50 बजे चलेगी  

बांद्रा टर्मिनस से मंगलौर के बीच
ट्रेन नंबर-  09009 और 09010
कब चलेगी- बांद्रा टर्मिनस से हर मंगलवार को शाम 7.45 बजे चलेगी। 
ट्रेन 16 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी। 
मंगलौर से ट्रेन नंबर 09010 हर बुधवार को 11 बजे रात में चलेगी। ये ट्रेन 17 अप्रैल से 5 जून तक चलेगी।

बांद्रा टर्मिनस और गांधीधाम के बीच 
ट्रेन नंबर- 09433 और 09434 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी।
हर शनिवार 00.25 पर छूटेगी
गांधीधाम से ट्रेन हर शनिवार को 16.35 बजे चलेगी।

बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के बीच
ट्रेन नंबर- 09023 और 09024
कब चलेगी-  हर सप्ताह चलेगी। 
बांद्रा टर्मिनस से 13.05 बजे हर शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। 
इंदौर से शुक्रवार को 16.5 बजे चलेगी।

अहदाबाद से दिल्ली सराई रोहिल्ला सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर- 09413 और 09414
कब चलेगी- 13 अप्रैल से 29 जून के बीच रहेगी। 
शनिवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे निकलेगी। 
दिल्ली सराई रोहिला से ट्रेन हर रविवार 15.50 बजे चलेगी।

यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच
ट्रेन नंबर- 06521
कब चलेगी-  4 अप्रैल से 20 जून तक चलेगी। ट्रेन यशवंतपुर से 6.30 बजे चलेगी। 
हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन 06522 रात 8 बजे 8 अप्रैल को चलेगी। ट्रेन 24 जून तक चलेगी।

चेन्नई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच
ट्रेन नंबर- 06051 
कब चलेगी- 6 अप्रैल से शुरू होगी और 29 जून तक चलेगी। 
अहमदाबाद से ट्रेन 9.40 बजे 8 अप्रैल से चलेगी। ये ट्रेन 1 जुलाई तक रहेगी।

चेन्नई सेंट्रल से संतरागाछी के बीच
ट्रेन नंबर- 06058 
कब चलेगी- 3 अप्रैल को शुरू होगी और 26 जून तक चलेगी। 
संतरागाछी से ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरूवार को चलेगी। 

English summary :
Indian Railways has decided to run (Summer Special Trains 2019) for the convenience of travelers during the summer holidays. Western Railway has planned to run approximately 19 special trains in summer, which will run 390 rounds.


Web Title: summer special trains booking timing, pnr status, fare, delhi to jammu summer train timing, status, food menu station stoppage information in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे