Republic day 2018: 1950 में बदला गया था राष्ट्रपति भवन का नाम, जुड़ी हैं ये 10 खास बातें

By धीरज पाल | Published: January 26, 2018 12:22 PM2018-01-26T12:22:43+5:302018-01-26T12:28:31+5:30

राजपथ पर स्थित राष्ट्रपति भवन का निर्माण में 17 साल का समय लगा था। 1912 शुरू हुआ और 1929 में बनकर तैयार हुआ।

Republic day 2018 facts rashtrapati bhawan india | Republic day 2018: 1950 में बदला गया था राष्ट्रपति भवन का नाम, जुड़ी हैं ये 10 खास बातें

Republic day 2018: 1950 में बदला गया था राष्ट्रपति भवन का नाम, जुड़ी हैं ये 10 खास बातें

इस साल भारत अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश के कोने-कोने में सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी नई दिल्ली के राजपथ पर परेड का भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और परंपराओं से संबंधित झांकियां निकलती हैं, सैनिकों द्वारा परेड की भव्य प्रदर्शनीय किया जाता है। यह क्षण भारत के लिए गौरव का क्षण होता है। गणतंत्र दिवस की परेड पर भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के साथ कई राजनेता व दिग्गज मौजूद होते हैं। राजपथ पर हमारा राष्ट्रपति भवन स्थित है जो देश के राष्ट्रपति का निवास स्थान है।

1950 से पहले इस राष्ट्रपति भवन का नाम वायसराय हाउस कहा जाता था। 26 जनवरी 1950 को जब भारत को गणतंत्र मिला तो इस वायसराय हाउस का नाम बदलकर राष्ट्रपति रखा गया। हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। जिसका नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है। आइए जानते हैं राष्ट्रपति से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

1. यह दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है। सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन रोम का क्यूरनल पैलेस है। यह सबसे बड़ा सरकारी निवास स्थान है।

2. राष्ट्रपति भवन के राष्ट्रपति अतिथि-कक्ष में रहते हैं। उन कक्षों में नहीं रहते हैं जहां ब्रिटिश वाइसरॉय रहते थे। 

3.    इस भवन में 700 मिलियन ईंटें और 3.5 मिलियन घन फीट (85000 घन मीटर) पत्थर लगी हुई हैं। इस चार मंजिला इमारत में 340 कमरे हैं।  

4. ब्रिटिश वास्तुकार सर एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स को इस इमारत के निर्माण का कार्यभार सौंपा गया। 

5. इस भवन को बनाने का काम 1912 में शुरु किया गया था और 1929 में पूरा किया गया था | इसे बनाने में 17 साल लगे थे |

 
6. राष्ट्रपति एस्टेट में एक ड्राइंग रूम, एक खाने के कमरे, एक बैंक्वेट हॉल, एक टेनिस कोर्ट, एक पोलो ग्राउंड और एक क्रिकेट का मैदान और एक संग्रहालय शामिल है जो इस स्थान के दूसरे आकर्षण हैं।

7. एक रोचक बात यह भी है राष्ट्रपति भवन में, कि यहां बच्चों के लिए 2 गैलरी है । एक गैलरी में बच्चों के काम को दिखाया गया है और और एक अन्य बच्चों के हित के वस्तुओं की विविधता प्रदर्शित करने के लिए है।

8. राष्ट्रपति भवन के पीछे मुगल गार्डन है जो मुगल और ब्रिटिश शैली का एक अनूठा  मिश्रण है। यह 13 एकड़ क्षेत्र में  फैला हुआ है और यहां कुछ विदेशी किस्म के फूलों का भी नजारा देख सकते हैं। यह हर वर्ष लोगो के लिए केवल फरवरी-मार्च के मध्य महीने में खुलता है।

9. रिपोर्ट्स  के मुताबिक  भारत सरकार ने 2007 में इसके रखरखाव में 100 करोड़ रुपये खर्च किए।

10. राष्ट्रपति भवन में 750 कर्मचारी कार्यरत है।
 

Web Title: Republic day 2018 facts rashtrapati bhawan india

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे