IRCTC लाया 5 दिन, 4 रातों का नैनीताल टूर पैकेज, स्पेशल ट्रेन से होगी यात्रा, जानें टिकट किराया, होटल, फूड, बुकिंग का तरीका

By गुलनीत कौर | Published: May 21, 2019 04:23 PM2019-05-21T16:23:26+5:302019-05-28T10:37:05+5:30

IRCTC के नानितल टूर पैकेज के लिए भारतीय रेल द्वारा हर गुरूवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का नंबर है - 15043

IRCTC Summer Tour Packages: Special train from Lucknow to Nainital, 5 days 4 nights trip, know train ticket fare, train route, hotel, itinerary details | IRCTC लाया 5 दिन, 4 रातों का नैनीताल टूर पैकेज, स्पेशल ट्रेन से होगी यात्रा, जानें टिकट किराया, होटल, फूड, बुकिंग का तरीका

IRCTC लाया 5 दिन, 4 रातों का नैनीताल टूर पैकेज, स्पेशल ट्रेन से होगी यात्रा, जानें टिकट किराया, होटल, फूड, बुकिंग का तरीका

IRCTC ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए नैनीताल का एक खास टूर पैकेज निकाला है। पैकेज के अंतर्गत नैनीताल, मुक्तेश्वर, भीमताल, सतताल आदि जगहों पर घूमने का मौक़ा मिलेगा। इस टूर के लिए IRCTC द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रवाना होगी। ये टूर 5 दिन 4 रातों का होगा। यह पैकेज पिछले महीने अप्रैल में ही शुरू हो गया था और जून महीने तक एक्टिव रहेगा।

IRCTC का नैनीताल टूर पैकेज

नैनीताल उत्तराखंड में समुद्र तट से 6,837 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह खूबसूरत शहर चारों ओर से सुन्दर पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां का तापमान साल भर अच्छा रहता है। गर्मी की छुट्टियों में यहां पर्यटकों का भारी जमावड़ा लगता है। भारतीयों के लिए नैनीताल एक सुन्दर और बजट ट्रेवल डेस्टिनेशन है।

यहां लोग फैमिली ट्रिप पर आना पसंद करते हैं। इसके अलावा यहां कई हनीमून कपल्स भी आते हैं। नैनीताल में सुन्दर पहाड़ों और वातावरण के अलावा झेल में नांव पर बैठकर घूमने का भी आनंद उठा सकते हैं। नैनीताल के आसपास की जगहें भी देखने लायक हैं।

भीमताल और सतताल दोनों नैनीताल से करीब हैं और ये जगहें भी पर्यटकों के लिए बेस्ट मानी जाती हैं। यूं तो नैनीताल जाने के लिए दिल्ली से बसें और प्राइवेट गाड़ियां भी रोजाना जाती हैं, मगर ट्रेन के माध्यम से IRCTC नैनीताल के सफर को आसान बनाने की कोशिश में है।

IRCTC नैनीताल स्पेशल ट्रेन

IRCTC के नानितल टूर पैकेज के लिए भारतीय रेल द्वारा हर गुरूवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का नंबर है - 15043। ये ट्रेन रात में लखनऊ से चलकर अगली सुबह 8 बजे नैनीताल के काठगोडैम स्टेशन पर उतारेगी। चलिए आगे जानते हैं नैनीताल टूर पैकेज की पूरे 5 दिन चार रातों की आईटीनरी।

IRCTC नैनीताल टूर पैकेज आईटीनरी

पहला दिन: पहले दिन यानी गुरूवार की रात 11 बजकर 25 मिनट पर स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रवाना होगी और सुबह 8 बजे नैनीताल के काठगोडैम स्टेशन पर पहुंचाएगी

दूसरा दिन: नैनीताल पहुँचने पर यात्रियों को सबसे पहले होटल पहुंचाया जाएगा। होटल में फ्रेश होने के बाद आसपास की जगहों पर भरमान कराया जाएगा। इनमें केव गार्डन, लेक व्यूपॉइंट, वॉटरफॉल, खुर्पाताल लेक व्यूपॉइंट आदि जगहें शामिल होंगी। इसके बाद शाम में होटल में वापसी होगी

तीसरा दिन: तीसरे दिन सुबह के नाश्ते के बाद मुक्तेश्वर ले जाया जाएगा जो कि नानितल से 51 किमी की दूरी पर है। मुक्तेश्वर में चोली की जली, भोवाली, घोरखाल मंदिर, रामगढ़, चाय के बागीचे आदि दिखाए जाएंगे। शाम तक सब जगहें घूमकर होटल में वापसी होगी

चौथा दिन: इसदिन नैनीताल से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित भीमताल और सतताल ले जाया जाएगा। ये दोनों जगहें नानितल की तरह ही खूबसूरत हैं। शाम तक यहां का भ्रमण खत्म होकर रात होटल तक पहुंचा जाएगा

पांचवा दिन: पांचवे और आख़िरी दिन सुबह नाश्ते के बाद सीधा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया जाएगा। यहां से 10 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन चलेगी जो कि शाम 6 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचा देगी

यह भी पढ़ें: IRCTC Summer Special Trains: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, टिकट बुकिंग, टाइम टेबल

IRCTC नैनीताल टूर पैकेज का किराया

इंडियन रेलवे ने इस टूर पैकेज के लिए 13,050 रूपये प्रति व्यक्ति किराया रखा है। इस किराए में नैनीताल और इसकी आसपास की जगहों का लुत्फ उठाने के लिए 5 दिन और 4 रातें मिलेंगी। पैकेज में होटल में रहने से लेकर घूमने की सुविधा मिलेगी। होटल में चार दिन का नाश्ता मिलेगा। दोपहर और रात का खाना यात्रियों को अपने जेब खर्च से ही मैनेज करना है।

IRCTC नैनीताल टूर पैकेज टिकट बुकिंग

टूर की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही होगी। वहां ट्रेन किस किस तारीख को चलेगी और किस रूट से निकलेगी, आपको इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी। तो अभी जाएं और टिकट बुक कराएं। 

Web Title: IRCTC Summer Tour Packages: Special train from Lucknow to Nainital, 5 days 4 nights trip, know train ticket fare, train route, hotel, itinerary details

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे