IRCTC Summer Special Trains: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, टिकट बुकिंग, टाइम टेबल

By उस्मान | Published: May 16, 2019 11:44 AM2019-05-16T11:44:20+5:302019-05-16T11:45:17+5:30

summer special trains 2019 list: ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान नियमित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने तीन साप्ताहिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिनमें एक ट्रेन मंगलवार से दौड़ना शुरू भी हो गई है तो एक ट्रेन 15 मई से दौड़ रही है। तीसरी विशेष ट्रेन आगामी 20 मई से दौड़ेगी।

IRCTC Alerts Northern Railway announce special train on mumbai, nagpur, kanpur, allahabad, varanasi, gorakhpur routes, know irctc train booking, Timings, time table | IRCTC Summer Special Trains: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, टिकट बुकिंग, टाइम टेबल

IRCTC Summer Special Trains: गर्मियों में इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, टिकट बुकिंग, टाइम टेबल

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्य रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेनों का इंतजाम किया है। तीन विशेष ट्रेनों में से एक विशेष पुणे-काजीपेठ साप्ताहिक ट्रेन अकोला से गुजरेगी। जबकि अन्य दो ट्रेनों के सफर के लिए आपको भुसावल पहुंचना होगा। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान नियमित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने तीन साप्ताहिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिनमें एक ट्रेन मंगलवार से दौड़ना शुरू भी हो गई है तो एक ट्रेन 15 मई से दौड़ रही है। तीसरी विशेष ट्रेन आगामी 20 मई से दौड़ेगी। 

यहां हम सबसे पहले बात करते हैं पुणे से काजीपेठ के लिए उपलब्ध विशेष ट्रेन की, जिसकी शुरुआत आगामी 20 मई से हो रही है। ट्रेन क्रमांक-02151 (पुणे-काजीपेठ साप्ताहिक विशेष ट्रेन) सप्ताह में हर सोमवार को रात 9.30 बजे पुणे से रवाना होकर अगले दिन शाम 6.30 बजे काजीपेठ पहुंचेगी। यह ट्रेन दौंड, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल से शेगांव होकर अकोला आएगी। यहां से रवाना होकर बडनेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, वरोरा, चंद्रपुर, बल्लारशाह होते हुए काजीपेठ पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 मई के बाद 27 मई के अलावा 3, 10 एवं 17 जून को उपलब्ध रहेगी। 

वापसी में ट्रेन क्रमांक-02152 (काजीपेठ-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन) 21 मई से सप्ताह में हर मंगलवार को शाम 7 बजे काजीपेठ से प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 5.40 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 मई के बाद 28 मई के अलावा 4, 11, 18 जून को चलेगी।

मुंबई-गोरखपुर एवं वाराणसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन पुणे-काजीपेठ के अलावा मुंबई से वाराणसी एवं गोरखपुर के लिए भी साप्ताहिक ट्रेनें उपलब्ध कराई गई हैं। इन दोनों ट्रेनों की केवल दो-दो फेरियां ही हैं। गोररखपुर एवं वारणसी की यात्रा के लिए भावी यात्रियों को भुसावल जाना होगा। ट्रेन क्रमांक-02055 (मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस) 14 मई के बाद अब 21 मई को उपलब्ध रहेगी। 

यह ट्रेन मुंबई से सुबह 5 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंच रही है। इस ट्रेन को मुंबई के बाद ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छोकी स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है। वापसी में ट्रेन क्रमांक-02056 (वाराणसी-मुंबई) 15 मई के बाद अब 22 मई को वाराणसी से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे मुंबई पहुंचेगी। 

इसी के साथ मुंबई-गोरखपुर भी 13 मई के बाद 20 मई को मुंबई से दोपहर 4.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक-02048 (गोरखपुर-मुंबई) 15 मई के बाद अब 22 मई को सुबह 8.50 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.55 बजे मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन के स्टापेज में दादर, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ-बाराबंकी, गोंडा शामिल हैं। 

नागपुर-भुसावल पैसेंजर अब 30 जून तक रद्द नागपुर से भुसावल के बीच दौड़नेवाली पैसेंजर ट्रेन को अब 30 जून तक रद्द कर दिया गया है। भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय द्वारा आज यहां दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक-51286 (नागपुर-भुसावल) एवं ट्रेन क्रमांक-51285 (भुसावल-नागपुर) को भुसावल रेल मंडल अंतर्गत आनेवाले बडनेरा-भुसावल रेल खंड में जारी पुलों के पुनर्निर्माण के कार्य जारी रहते 30 जून तक रद्द किया गया है।  

Web Title: IRCTC Alerts Northern Railway announce special train on mumbai, nagpur, kanpur, allahabad, varanasi, gorakhpur routes, know irctc train booking, Timings, time table

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे