इस होटल में हनीमून नहीं बल्कि तलाक लेने आते हैं शादीशुदा कपल

By मेघना वर्मा | Published: March 5, 2018 05:07 PM2018-03-05T17:07:47+5:302018-03-05T17:07:47+5:30

यदि आप और आपका पार्टनर शीघ्र, कारगर और शांतिपूर्ण तरीके से तलाक चाहते हैं तो ये होटल एक माध्यम बन सकता है।

Hotel Divorce where marriage couple got the Divorce in Netherlands | इस होटल में हनीमून नहीं बल्कि तलाक लेने आते हैं शादीशुदा कपल

इस होटल में हनीमून नहीं बल्कि तलाक लेने आते हैं शादीशुदा कपल

शादी के बाद हनीमून हो या वाइफ के साथ कहीं लम्बा वेकेशन, ज्यादातर लोग अपने शहर से बाहर जाकर और वहां के किसी अच्छे से होटल में रुककर एन्जॉय करना चाहते हैं। दुनिया भर के होटल भी इसी बात को ध्यान में रख कर उन्हें सुविधा मुहैया करवाते हैं। लोगों को अपने होटल की और लुभाने के लिए वह समय-समय पर कई शानदार ऑफर भी देते हैं। पति-पत्नी के रिश्ते को ध्यान में रखते हुए नीदरलैंड में भी एक बेहद दिलचस्प और अनूठा होटल है। अनूठा इसलिए क्योंकि यहां हस्बैंड वाइफ एन्जॉय करने नहीं बल्कि 'तलाक' लेने आते है। जी हां... जानकार आपको शायद यकीन ना हो रहा हो लेकिन यह होटल 'डाइवोर्स होटल' के नाम से फेमस है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी। 

वकील और एजेंट सब मिलेंगे यहां

नीदरलैंड के होटल ‘डाइवोर्स होटल डॉट कॉम’ लोगों के बीच काफी चर्चा में है। ये होटल लोगों को बेहद सरल और किफायती तरीके से तलाक मुहैया कराने का दावा करता है। साथ ही होटल के निदेशक जिम हालफेंस का मानना है कि उनके पास बेहतर प्रशिक्षित, बेहद योग्य और पेशेवर लोग हैं। जो लोगों को तलाक दिलवाने के लिए काम करती है। इस होटल में वकील, रीयल स्टेट एजेंट, सिविल-लॉ नोटरी, टैक्स वकील, कंपनी मूल्यांकनकर्ता सहित कई पेशेवरों की सेवाएं एक जगह, एक साथ मिल जाती है। यहां आने वाले दम्पत्तियों को सामान्य ग्राहक की तरह नहीं बल्कि विशिष्ट अतिथि की तरह रखा जाता है।

यह भी पढ़ें: क्या आपका पार्टनर वाकई आपकी 'केयर' करता है, इन 5 बातों से पता लगाएं

दो तरीके से ले सकते हैं तलाक

यहां आने वाले दंपत्ति दो तरीके से तलाक ले सकते हैं। पहला तरीका पारंपरिक तलाक का है। यदि आप अपने ही इलाके में तलाक चाहते हैं तो ये बहुत सरल और कम महंगा होगा। दूसरा तरीका ये है कि आप होटल में आएं, रुकें और तलाक लें। यदि आप और आपका पार्टनर शीघ्र, कारगर और शांतिपूर्ण तरीके से तलाक चाहते हैं तो ये होटल आपको उन सब चीज की सुविधा मुहैया करवाता है। 

आपकी जेब के हिसाब से लगता है शुल्क

इस होटल में आपके रहने और खाने के पैसों के अलावा आपके तलाक के भी पैसे लगते हैं। नीदरलैण्ड में ‘डाइवोर्स होटल” के 20 अलग-अलग ठिकाने हैं जहां आप इस होटल के वकीलों की टीम में से किसी एक वकील की मदद से 150 यूरो प्रति घंटा की दर पर या 1199 यूरो के निश्चित शुल्क पर तलाक हासिल कर सकेगें।

Web Title: Hotel Divorce where marriage couple got the Divorce in Netherlands

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल