मोदी ने गाजियाबाद में रेड लाइन, नोएडा में ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट, किराया

By उस्मान | Published: March 9, 2019 03:55 PM2019-03-09T15:55:24+5:302019-03-09T15:55:24+5:30

एनसीआर में जाम और प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। मेट्रो का विस्तार होने से लोगों को राहत मिलेगी। जरूरी काम पर निकलने वाले लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। अब लोग अपनी कार को आराम दे सकते हैं और ऑफिस जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग कर सकते हैं।

Delhi Metro Red Line and Blue Line Extension: PM Modi Flags Off Of City Centre-Noida electronic and Dilshad Garden-Ghaziabad metro | मोदी ने गाजियाबाद में रेड लाइन, नोएडा में ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट, किराया

फोटो- पिक्साबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नोएडा में ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को गाजियाबाद में रेड लाइन मेट्रो विस्तार का उद्घाटन किया था। इन दोनों मेट्रो के शुरू होने से गाजियाबाद और नोएडा के लोगों दिल्ली आने में आसानी होगी। एनसीआर में जाम और प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। मेट्रो का विस्तार होने से लोगों को राहत मिलेगी। जरूरी काम पर निकलने वाले लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। अब लोग अपनी कार को आराम दे सकते हैं और ऑफिस जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग कर सकते हैं।

गाजियाबाद के लोगों को होगा फायदा
दिल्ली मेट्रो रेड लाइन पर शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से दिलशाद गार्डन के बीच संचालन शुरू होने से एनसीआर का सफर आसान हो गया है। इस बीच शहीद नगर,  राजबाग, राजेंद्र नगर, श्यामपार्क, मोहन नगर, अर्थला, हिंडन रिवर स्टेशन पड़ेंगे।


डीएमआरसी के अनुसार, रोजाना 1.28 लाख यात्री इस कॉरिडोर से सफर के लिए चलेंगे। नौकरी पेशा, स्टूडेंट्स और बिजनेसमैन को सबसे ज्यादा इसका फायदा होगा। शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से मेट्रो रेल में दिलशाद गार्डन तक के सफर में 16 मिनट का वक्त लगेगा। वहीं कार से दिलशाद गार्डन तक पहुंचने में अभी 55 मिनट का वक्त लगता है। 

नोएडा के लोगों को भी फायदा 
इधर ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार होने के बाद नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रोनिक सिटी तक लोग मेट्रो से सफर कर पाएंगे। नोएडा सेक्टर-32 सिटी सेंटर से सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक ब्लू लाइन मेट्रो जाएगी। यह सेक्शन 6.675 किलोमीटर लंबा है। आम लोगों के लिए यह आज शाम चार बजे से ही यह सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

मेट्रो रेल सेफ्टी के आयुक्त एस।के।पाठक ने दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के 6.675 किलोमीटर नोएडा सिटी सेंटर- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन पर यात्री सुविधा शुरू करने की जरूरी मंजूरी दे दी है।' उन्होंने आगे बताया कि पूरी लाइन एलिवेटेड होगी और इससे नोएडा के लोगों को लाभ होगा। 

Web Title: Delhi Metro Red Line and Blue Line Extension: PM Modi Flags Off Of City Centre-Noida electronic and Dilshad Garden-Ghaziabad metro

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे