VIDEO: धमाकेदार आतिशबाजी में मना दुनिया का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन

By मेघना वर्मा | Published: December 31, 2017 05:29 PM2017-12-31T17:29:07+5:302017-12-31T17:38:18+5:30

न्यूजीलैंड में नए साल का धूम-धाम से स्वागत किया गया। जानिए दुनिया में किस-किस समय मनाया जाता है न्यू-ईयर।

Countries has a different time to celebrate New Year | VIDEO: धमाकेदार आतिशबाजी में मना दुनिया का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन

VIDEO: धमाकेदार आतिशबाजी में मना दुनिया का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन

भारत में नए साल यानी 2018 का जश्न उस वक्त शुरू होगा जब घड़ी की सुइयां 31 दिसंबर की रात 12  बजाएंगी, लेकिन दुनिया के कई स्थान ऐसे है जहां यह जश्न भारत से पहले मनाया जाता है। इसी के चलते न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में 2018 का धूम-धाम से स्वागत हो चुका है। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से न्यूजीलैंड का पूरा आकाश जगमगा उठा है। चूंकि न्यूजीलैंड का समय भारत से लगभग 6:30 घंटे आगे चलता है इसी कारण से यहां का न्यू ईयर सबसे पहले और शानदार आतिशबाजियों के साथ किया गया। आइए जानते हैं दुनिया के अन्य ऐसे देश जहां अलग-अलग समय पर नया साल मनाया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक हमारे देश में तो नए साल का जश्न  31 दिसंबर की रात 12 बजे से शुरू होगा ।



 

दुनिया के अलग-अलग शहर में होने वाले न्यू ईयर मनाने का समय:
दिन और समय (भारतीय समय के मुताबिक) देश/क्षेत्र

रविवार 15:30, समोना और क्रिमसम द्वीप/किरिबाटी
रविवार 15:45, चैथम द्वीप/न्यूजीलैंड
रविवार 16:30, न्यूजीलैंड
रविवार17:30 , रूस के कई हिस्सों में
रविवार 18:30, ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर हिस्से
रविवार20:30, जापान ,साउथ कोरिया
रविवार 21:00, नार्थ कोरिया
रविवार 21:30, चीन
रविवार 22:30, इंडोनेशिया,थाईलैंड
रविवार 23:00, म्यामांर और कोकोज द्वीप
रविवार 23:30, बांग्लादेश
रविवार 23:45, नेपाल
सोमवार 00:00 (31 दिसंबर रात 12 बजे), भारत और श्रीलंका
सोमवार  00:30,पाकिस्तान
सोमवार  01:00, आफगानिस्तान
सोमवार 03:30, यूनान
सोमवार 04:30, जर्मनी
सोमवार 05:30, ब्रिटेन
सोमवार 08:30, अर्जेंटीना,ब्राजील
सोमवार 10:30, अमेरिकी क्षेत्र

बस अब आप भी तैयारी कर लीजिए कुछ ही घंटों के बाद नया साल देश में दस्तक देने जा रहा है।

Web Title: Countries has a different time to celebrate New Year

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे