वीर दास एक भारतीय फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन कलाकार हैैं। वीरदास का जन्म 31 मई 1979 में देहरादून उत्तराखंड में हुआ था। हालांकि उनकी पैदाइश भारत की थी, लेकिन उन्होंने अपने पूरा बचपन अफ्रीका के शहरों में बिताया हैं। वीरदास ने अपनी पढाई भारत सहित अफ्रीका के स्कूलों में सम्पन्न की हैं।