ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जन्म साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार के यहां हुआ था। उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था। फार्मेसिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक ने इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक ‘विनचेस्टर’ से पढ़ाई की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गए। उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए किया। सुनक पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। वह भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री भी हैं।