विंबलडन 2018: सीधे सेटों में जीत के साथ नडाल, जोकोविच तीसरे दौर में, सिलिच हुए बाहर

By भाषा | Published: July 6, 2018 11:56 AM2018-07-06T11:56:47+5:302018-07-06T11:56:47+5:30

Wimbledon 2018: राफेल नडाल और जोकोविच तीसरे दौर में पहुंच गए हैं, जबकि मारिन सिलिच हुए बाहर

Wimbledon 2018: Rafael Nadal and Novak Djokovic through to round three, Marin cilic out | विंबलडन 2018: सीधे सेटों में जीत के साथ नडाल, जोकोविच तीसरे दौर में, सिलिच हुए बाहर

राफेल नडाल

लंदन, 06 जुलाई: पूर्व चैंपियन राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को यहां विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि तीसरे वरीय व 2017 के उप विजेता मारिन सिलिच टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दुनिया के नंबर एक नडाल ने कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 6-4, 6-3, 6-4 से हराया और अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के युवा एलेक्स डि मिनौर से होगा। 

तीन बार के चैंपियन जोकोविच को मैच के दौरान बाएं पैर की जांघ का उपचार कराना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस पर 6-1, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। जोकोविच ने लगातार 10 वें वर्ष तीसरे दौर में जगह बनाई। उनका सामना ब्रिटेन के 21वें वरीय कायले एडमंड और अमेरिकी क्वालीफायर ब्रैडले क्लान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। 

सिलिच ने दो सेट की बढ़त गंवा दी और 82 वीं रैंकिंग पर काबिज अर्जेंटीना के गुइडो पेला से 3-6, 1-6, 6-4, 7-6, 7-5 से हार गए जिनका सामना मैकेंजी मैकडोनल्ड से होगा। जब बुधवार को मैच बारिश के कारण स्थगित हो गया था तो सिलिच अपने प्रतिद्वंद्वी पर दो सेट की बढ़त बनाए थे जिसने इससे पहले विंबलडन में एक भी मैच नहीं जीता था। 

लेकिन यह क्रोएशियाई खिलाड़ी आज जब कोर्ट पर उतरा तो संभल नहीं सका और पेला ने पूरा फायदा उठाकर जीत दर्ज की। उम्मीद की जा रही थी कि 2014 अमेरिकी ओपन का यह चैंपियन खिताब के दावेदारों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा। इसलिए गत चैंपियन रोजर फेडरर के लिए उनका हारना अच्छी खबर है। तीन बार के मेजर चैंपियन स्टैन वावरिंका इटली के क्वालीफायर थामस फैबियानो से 6-7, 3-6, 6-7 से हार गए। 

अमेरिका के नौंवे वरीय जान इस्नर ने दो मैच प्वाइंट बचाए और 64 ऐस व 88 विनर जमाते हुए बेल्जियम के क्वालीफायर रूबेन बेमेलमैंस को शिकस्त दी। निकी किर्गियोस ने नीदरलैंड को रोबिन हासे को 6-3, 6-4, 7-5 से पराजित किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के 17 वें वरीय एश्ले बार्टी ने विंबलडन जूनियर चैंपियन यूज्नी बुकार्ड को 6-4, 7-5 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग में शीर्ष वरीय और फ्रेंच ओपन चैंपियन सिमोना हालेप का समाना चीन की साईसाई झेंग से होगा। 

 

Web Title: Wimbledon 2018: Rafael Nadal and Novak Djokovic through to round three, Marin cilic out

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे