Sports Flashback: कहानी टेनिस इतिहास के सबसे लंबे मैच की, जो तीन दिन में खत्म हुआ!

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 2, 2018 07:09 AM2018-05-02T07:09:09+5:302018-05-02T07:09:09+5:30

ये मैच 22 जून को ब्रिटिश समयानुसार शाम 6 बजकर 13 मिनट पर शुरू हुआ।

wimbeldon 2015 isner vs nicolas mahut the longest tennis match in history | Sports Flashback: कहानी टेनिस इतिहास के सबसे लंबे मैच की, जो तीन दिन में खत्म हुआ!

Isner Vs Nicolas Mahut

नई दिल्ली, 2 मई: टेनिस के मैच ज्यादा लंबे नहीं होते हैं, कम से कम 8 घंटे के वनडे क्रिकेट या पांच दिनी टेस्ट क्रिकेट जितने तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन जरा रुकिए, क्योंकि कभी-कभी टेनिस मैच भी इतने लंबे हो सकते हैं कि उनके सामने क्रिकेट का खेल भी छोटा पड़ जाए। ऐसा ही एक मैच 2010 के विंबलडन में खेला गया था। ये मैच एक, दो तीन नहीं 11 घंटे 5 मिनट लंबा चला और एक दिन में नहीं बल्कि तीन दिन में खत्म हुआ था।

इसे टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच माना गया। अमेरिका के जॉन इस्नर और फ्रांस के निकोलस माहुत के बीच। आखिर में इस मैराथन मुकाबले को इस्नर ने 6–4, 3–6, 6–7(7–9), 7–6(7–3), 70–68 से जीतते हुए अपना नाम इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करा लिया था।

टेनिस के उस मैच की कहानी जो तीन दिन में खत्म हुआ

विंबलडन 2010 के पहले राउंड में अमेरिका के 23वीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नर और फ्रेंच खिलाड़ी निकोलस माहुत के बीच। ये मैच 22 जून (मंगलवार) को ब्रिटिश समयानुसार शाम 6 बजकर 13 मिनच पर शुरू हुआ। रात 9 बजकर 7 मिनट पर पांचवें सेट की शुरुआत से पहले ही खराब रोशनी के कारण मैच स्थगित कर दिया गया। 

अगले दिन (बुधवार) दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर मैच फिर से शुरू हुआ और शाम 5 बजकर 45 मिनट तक ये मैच टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच बन चुका था। रात 9 बजकर 9 मिनट पर खराब रोशनी की वजह से खेल दोबारा रोकना पड़ा और तब पांचवें सेट में मैच 59-59 से बराबरी पर था। (और पढ़ें- क्रिस गेल फैमिली के साथ मना रहे हैं छुट्टियां, देखें वाइफ और बेटी के साथ मस्ती की तस्वीरें)

अगले दिन यानी कि गुरुवार को ये मैच दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर फिर से शुरू हुआ और शाम 4 बजकर 47 मिनट पर इस्नर ने ये मैच जीत लिया। पांचवें सेट का स्कोर था 70-68 और ये सेट 8 घंटे और 11 मिनट लंबा चला था जोकि अकेले ही इससे पहले के टेनिस इतिहास के सबसे लंबे मैच से कहीं लंबा चला था।

कुल मिलाकर ये मैच तीन दिन के दौरान खेला गया 11 घंटे 5 मिनट तक चला और इसमें कुल 183 गेम खेले गए। ये मैच टेनिस इतिहास में घंटे, दिन और गेम, हर लिहाज से सबसे लंबा मैच था। इस मैराथन मैच में हार के बाद माहुत इतने निराश थे कि जल्द से जल्द खुद को लॉकर रूम में छिपा लेना चाहथे लेकिन इतने लंबे मैच की यादों को कैमरे की नजर से संजोने के लिए उन्हें रुकना पड़ा और इस्न के साथ दोनों ने कोर्ट नंबर 18 पर खेले गए इस 11 घंटे 5 मिनट लंबे मैच की तस्वीर खिंचवाई।

इस मैच से पहले टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 2004 में फ्रेंच ओपन के पहले दौर में लियोनार्डो मायेर और जोआओ सोउजा के बीच खेला गया था जोकि 6 घंटे 33 मिनट चला था। इस्नर-माहुत के बीच खेले गए उस मैराथन मैच का रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाए! (और पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत अब भी टॉप पर, बांग्लादेश से पीछे वेस्टइंडीज पहली बार नौवें स्थान पर)

Web Title: wimbeldon 2015 isner vs nicolas mahut the longest tennis match in history

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tennisटेनिस