नाओमी ओसाका वेस्टर्न ऐंड सदर्न ओपन सेमीफाइनल से हटीं, अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी में मौत का कर रहीं विरोध

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 27, 2020 09:51 AM2020-08-27T09:51:53+5:302020-08-27T09:52:57+5:30

Naomi Osaka: जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अमेरिका में पुलिस गोलीबारी में अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक की मौत के विरोध में वेस्टर्न ऐंड सदर्न ओपन सेमीफाइनल से हटीं

Western & Southern Open: Naomi Osaka pull out of wta semi final over the shooting of a Black man in US | नाओमी ओसाका वेस्टर्न ऐंड सदर्न ओपन सेमीफाइनल से हटीं, अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी में मौत का कर रहीं विरोध

नाओमी ओसाका अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की मौत के विरोध में डब्ल्यूटीए सेमीफाइनल से हटीं (Twitter)

जापान की नाओमी ओसाका ने नस्लीय अन्याय के विरोध में बुधवार को वेस्टर्न ऐंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया। 

ओसाका के सेमीफाइनल से हटने के बाद न्यूयॉर्क में खेले जा रहे वेस्टर्न ऐंड सदर्न ओपन को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आयोजकों के मुताबिक, गुरुवार को खेले जाने वाले सभी मैचों को स्थगित कर दिया गया है।

जैकब ब्लैक की पुलिस गोलीबारी में मौत का विरोध कर रही हैं ओसाका 

जापानी मां और हैटियन पिता की बेटी ओसाका 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन की समर्थक रही हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'एक एथलीट से पहले, मैं एक अश्वेत महिला हूं।'

उनका ये फैसला रविवार को विस्कॉन्सिन में एक अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक की पुलिस गोलीबारी में मौत के बाद आया है।

ओसाका ने कहा, 'बदलाव की उम्मीद में उठाया कदम'

ओसाका द्वारा सोशल मीडिया में जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि बातचीत को आगे ले जाया जा सके।

दुनिया की नंबर 10वें की खिलाड़ी ने लिखा, 'एक अश्वेत महिला के रूप में मुझे लगता है कि हाथ में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मामले हैं, जिन पर मुझे टेनिस खेलने की बजाय तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।'

'मेरे नहीं खेलने से मैं किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं करती हूं, लेकिन अगर इससे बड़े पैमाने पर बातचीत शुरू हो सकती है तो मुझे लगता है कि ये सही दिशा में एक कदम है।'

'पुलिस के हाथों काले लोगों के जारी नरसंहार को देखना ईमानदारी से कहूं तो मुझे बीमार बना रहा है।'

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका बुधवार को ऐनेट कोंटावेट को 4-6, 6-2,7-5 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं, जहां उनका सामना एलिस मर्टिनेस से होना था।

Web Title: Western & Southern Open: Naomi Osaka pull out of wta semi final over the shooting of a Black man in US

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे