कोरोना वायरस से टेनिस टूर्नामेंट ठप्प, राफेल नडाल को नजर नहीं आ रही फिलहाल कोई उम्मीद

By भाषा | Published: April 27, 2020 10:23 AM2020-04-27T10:23:35+5:302020-04-27T10:23:35+5:30

नडाल को उम्मीद है कि पाबंदियां धीरे-धीरे खत्म की जा सकती है लेकिन वह इससे वाकिफ हैं कि विश्व भर में स्वास्थ्य को लेकर स्थिति गंभीर है...

Very pessimistic that circuit can resume normal activity: Rafael Nadal | कोरोना वायरस से टेनिस टूर्नामेंट ठप्प, राफेल नडाल को नजर नहीं आ रही फिलहाल कोई उम्मीद

कोरोना वायरस से टेनिस टूर्नामेंट ठप्प, राफेल नडाल को नजर नहीं आ रही फिलहाल कोई उम्मीद

राफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस से ठप्प पड़े पेशेवर टेनिस की पूर्ण बहाली की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है और इसको लेकर वह ‘बेहद निराशावादी’ हैं।

विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी ने स्पेनिश टेनिस महासंघ द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘मेरे नजरिये से मैं टेनिस सर्किट की सामान्य गतिविधियों के साथ वापसी को लेकर बेहद निराशावादी हूं। टेनिस में आपको हर सप्ताह यात्रा करनी पड़ती है, होटलों में रुकना पड़ता है, अलग अलग देश जाना होता है।’’

नडाल ने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर दर्शकों के बिना मैच होते हैं तब भी किसी प्रतियोगिता के आयोजन में कई लोग शामिल होते है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे काफी गंभीर समस्या नजर आ रही है।’’

नडाल को उम्मीद है कि पाबंदियां धीरे-धीरे खत्म की जा सकती है लेकिन वह इससे वाकिफ हैं कि विश्व भर में स्वास्थ्य को लेकर स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछला डेढ़ महीना बेहद मुश्किल रहा और हमें अपूरणीय क्षति हुई। आगे कई लोग अपनी नौकरी गंवा सकते हैं। आप इतने सारे लोगों को मरते हुए देख रहे हैं। यह दुखद क्षण है। ’’

Web Title: Very pessimistic that circuit can resume normal activity: Rafael Nadal

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे