यूएस ओपन: 18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल और ज्वेरेव पहुंचे चौथे दौर में, निक किर्गियोस बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 1, 2019 01:51 PM2019-09-01T13:51:09+5:302019-09-01T13:51:09+5:30

Rafael Nadal: स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन 2019 के चौथे दौर में जगह बना ली है, उन्होंने साउथ कोरिया के ह्यूोन के खिलाफ 6-3 6-4 6-2 से जीत हासिल

US Open 2019: Rafael Nadal, Alexander Zverev reaches into fourth round, Nick Kyrgios ousted | यूएस ओपन: 18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल और ज्वेरेव पहुंचे चौथे दौर में, निक किर्गियोस बाहर

राफेल नडाल यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचे

18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल शनिवार को दक्षिण कोरिया के चुंग ह्योन के खिलाफ 6-3 6-4 6-2 से जीत हासिल करते हुए यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए। 

यूएस ओपन के तीन बार के चैंपियन नडाल ने पूरे मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और आर्थर औश स्टेडियम कोर्ट में खेले गए मुकाबले में पहले सेट में साउथ कोरियाई खिलाड़ी की सर्विस तोड़ते हुए 4-2 की बढ़त हासिल करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

अब क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अंतिम 16 में नडाल की भिड़ंत 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच से होगा, जिन्होंने तीसरे दौर में जॉन इस्नर को r 7-5 3-6 7-6(6) 6-4 से मात दी।  

पिछले साल जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ सेमीफाइनल में चोट की वजह से मैच छोड़ने वाले नडाल ने इस जीत के बाद कहा, 'एक बार और मैं चौथे दौर में पहुंचकर खुश हूं। ये एक अच्छा मैच था।'

ज्वरेव और डिएगो स्वार्ट्जमैन पहुंचे प्री-क्वॉर्टर में

वहीं जर्मनी के छठी वरीयता प्राप्त अलैक्जेंडर ज्वेरेव स्लोवानिया के अल्जाज बेदेने को 6-7(4) 7-6(4) 6-3 7-6(3) से हराते हुए पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई।

अब चौथे दौर में ज्वरेव का सामना अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्ट्जमैन से होगा, जिन्होंने तीसरे दौर में टी सैंडग्रीन को 6-4, 6-1, 6-3 से मात दी।
 
वहीं ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस का सफर तीसरे दौर में थम गया, जिन्हें रूस के आंद्रेई रूबलेव ने  7-6(5) 7-6(5) 6-3 से मात दी।

 

Web Title: US Open 2019: Rafael Nadal, Alexander Zverev reaches into fourth round, Nick Kyrgios ousted

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे