नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन जीत रचा इतिहास, सेरेना अंपायर पर भड़कीं, उन्हें 'चोर' और 'झूठा' कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 9, 2018 10:05 AM2018-09-09T10:05:31+5:302018-09-09T10:16:34+5:30

Naomi Osaka: जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना विलियम्स को मात देते हुए जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

US Open 2018: Naomi Osaka wins her maiden grand slam, Serena Williams Lashes Out At Chair Umpire | नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन जीत रचा इतिहास, सेरेना अंपायर पर भड़कीं, उन्हें 'चोर' और 'झूठा' कहा

नाओमी ओसाका ने जीता यूएस ओपन का खिताब

न्यूयॉर्क, 09 सितंबर: 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स को फाइनल में 6-2, 6-4 से मात देकर जापान की 20 वर्षीय नाओमी ओसाका ने नया इतिहास रच दिया है। ओसाका ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली जापानी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। शनिवार को खेले गए फाइनल में ओसाका ने स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में मात देते हुए अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया। 

लेकिन इस मैच को सेरेना विलियम्स के चेयर अंपायर कार्लोस रामोस के साथ हुई तीखी बहस ने विवादों में ला खड़ा किया। अंपायर रामोस ने दूसरे सेट के दौरान सेरेना को मैच के दौरान कोच की मदद न लेने के लिए चेतावनी दी थी।  सेरेना को इसके बाद रैकेट गुस्से से जमीन पर पटकने के लिए दूसरी चेतावनी मिली  इस हरकत के लिए अंपायर ने उनके खिलाफ एक अंक की पेनल्टी लगा दी।

इस बात से सेरेना अपना आपा खो बैठीं और चेयर अंपायर के पास जाकर तीखी बहस की और अंपायर को  'चोर' कहते हुए उनसे माफी मांगने की मांग करने लगीं। सेरेना ने अंपायर पर भड़कते हुए कहा, 'आप मेरे चरित्र पर हमला कर रहे हैं। आप फिर कभी मेरे किसी और कोर्ट का हिस्सा नहीं होंगे, आप झूठे हैं।' इस दौरान वह रोती हुई भी नजर आईं। इस बात के लिए सेरेना पर तीसरी बार एक अंक की पेनल्टी लगी और दूसरे सेट में स्कोर 5-3 से ओसाका के पक्ष में हो गया और वह खिताबी जीत से सिर्फ एक कदम दूर रह गईं। 

इसके बाद आंसुओं में डूबी हुईं सेरेना ने एक अंक जुटाया लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहीं ओसाका ने सेट और मैच दोनों अपने नाम करते हुए सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया। 


मैच के बाद सेरेना ने कहा, 'वे मेरे ऊपर बेईमानी का आरोप लगा रहे थे लेकिन बेईमानी नहीं कर रही थी। मैं ऑन कोर्ट कोचिंग (कोर्ट पर खेलने के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे कोच से इशारों में बात करना) का इस्तेमाल नहीं करती।'

हालांकि सेरेना के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोऊ ने माना कि वह सेरेना को टिप्स दे रहे थे और सभी कोच ऐसा करते हैं। हालांकि सेरेना ने अपने कोच के बयान को गलत बताते हुए कहा, 'मैंने पैट्रिक को मैसेज किया, कि वह क्या बोल रहे हैं? क्योंकि हमने संकेत नहीं दिया था, हम कभी संकेतों पर चर्चा नहीं करते।'

सेरना यहीं नहीं रुकी और उन्होंने टेनिस पर लिंगभेद  का आरोप लगाया और मैच के बाद कहा कहा कि खेल में महिलाओं के साथ पुरुषों की अपेक्षा अलग व्यवहार किया जाता है। 36 वर्षीय सेरेना ने कहा, 'मैंने देखा है कि कई पुरुष खिलाड़ी अंपायरों को कई बातें कहते हैं। मैं यहां महिला अधिकारों और महिलाओं की समानता के लिए लड़ रही हूं।'

सेरेना ने कहा, 'मेरे लिए उन्हें चोर कहना और उनका मुझे एक अंक लेना, मुझे ऐसा लगा कि ये लिंगभेदी कृत्य था।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने कभी पुरुष खिलाड़ी से इसलिए अंक नहीं लिया है क्योंकि उन्होंने चोर कहा। ये मेरे दिमाग को स्तब्ध करने वाला है, मैं महिलाओं के लिए लड़ूंगीं।'

सेरेना ने पिछले हफ्ते यूएस ओपन में फ्रेंच खिलाड़ी एलाइज कॉर्नेट के ऑन कोर्ट शर्ट बदलने के लिए अंपायर द्वारा उन्हें चेतावनी दिए जाने का जिक्र किया। विलियम्स ने कहा, 'कॉर्नेट को कोर्ट में बिना जुर्माने के शर्ट बदलने की इजाजत होनी चाहिए। ये अपमानजनक है।' 

Web Title: US Open 2018: Naomi Osaka wins her maiden grand slam, Serena Williams Lashes Out At Chair Umpire

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे