टॉपलेस होकर इंटरनेट पर छा गईं सेरेना विलियम्स, ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता के लिए गाया ये गाना

By भाषा | Published: September 30, 2018 01:37 PM2018-09-30T13:37:39+5:302018-09-30T13:40:44+5:30

इस वीडियो में सेरेना ब्रेस्ट कैंसर नेटवर्क ऑस्ट्रेलिया के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के बैंड 'द डिविनिल्स' का 1991 का गाना गा रही हैं।

serena williams goes topless to raise breast cancer awareness | टॉपलेस होकर इंटरनेट पर छा गईं सेरेना विलियम्स, ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता के लिए गाया ये गाना

सेरेना विलियम्स (फोटो- ट्विटर)

सिडनी, 30 सितंबर: टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स रविवार को उस समय इंटरनेट पर छा गईं जब उन्होंने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए टापलेस वीडियो डाला जिसमें वह ‘आई टच माइसेल्फ’ गाना गा रही हैं।

इंस्टाग्राम और ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो में सेरेना ने अपने स्तनों को हाथ से ढका हुआ है और वह ब्रेस्ट कैंसर नेटवर्क ऑस्ट्रेलिया के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के बैंड 'द डिविनिल्स' का 1991 का गाना गा रही हैं। 

View this post on Instagram

सेरेना ने पोस्ट में लिखा, 'इस बार स्तन कैंसर जागरूकता माह पर मैंने द डिविनिल्स के वैश्विक हिट ‘आई टच माइसेल्फ’ को रिकॉर्ड किया जिससे कि महिलाओं को याद दिलाऊं कि वे नियमित रूप से स्वयं का निरीक्षण करें।'

उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा करते हुए मैं असहज हो गई लेकिन मैं ऐसा करना चाहती थी क्योंकि यह पूरी दुनिया की औरतों के लिए एक मुद्दा है। जल्दी पता चलना महत्वपूर्ण है- इससे काफी सारी जानें बचाई जा सकती हैं।'

Web Title: serena williams goes topless to raise breast cancer awareness

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे