सेरेना विलियम्स का तीन साल का खिताबी सूखा समाप्त, जीत के बाद किया ये दिल छू लेने वाला काम

By भाषा | Published: January 12, 2020 04:57 PM2020-01-12T16:57:25+5:302020-01-12T16:57:25+5:30

Serena Williams ends title drought with victory in Auckland Classic final | सेरेना विलियम्स का तीन साल का खिताबी सूखा समाप्त, जीत के बाद किया ये दिल छू लेने वाला काम

सेरेना विलियम्स का तीन साल का खिताबी सूखा समाप्त, जीत के बाद किया ये दिल छू लेने वाला काम

अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स ने रविवार को डब्ल्यूटीए आकलैंड क्लासिक फाइनल में हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराकर खिताब अपने नाम किया और इससे मिली इनामी राशि ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग के पीड़ितों को दान दी।

सेरेना ने इस तरह तीन साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया और इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये उम्मीदें बढ़ा दीं जिसमें वह मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने का प्रयास करेंगी। सेरेना ने पेगुला को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर 2017 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हासिल किये गये खिताब के बाद पहली डब्ल्यूटीए ट्राफी जीती और मां बनने के बाद यह उनका पहला खिताब है।

इससे उन्हें 43,000 अमेरिकी डालर का चेक मिला जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिये राहत कोष में दान में दे दिया। सेरेना ने कैरोलिना वोज्नियाकी के साथ युगल के फाइनल में भी प्रवेश किया था लेकिन उन्हें अमेरिका की आसिया मुहम्मद और टेलर टाउनसेंड से 4-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: Serena Williams ends title drought with victory in Auckland Classic final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे