सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर ने पहली बार खेला एक-दूसरे के खिलाफ मैच, इस दिग्गज ने मारी बाजी

By विनीत कुमार | Published: January 1, 2019 10:04 PM2019-01-01T22:04:43+5:302019-01-01T22:06:48+5:30

पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन फाइनल के बाद सेरेना का यह पहला टूर्नामेंट है।

roger federer beat serena williams in their first encounter on tennis court at hopman cup | सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर ने पहली बार खेला एक-दूसरे के खिलाफ मैच, इस दिग्गज ने मारी बाजी

रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स (फोटो- एएफपी)

स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होपमैन कप के ऐतिहासिक मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में मंगलवार को अमेरिका की स्टार महिला खिलाड़ी को सेरेना विलियम्स को हरा दिया। यह पहली बार था जब ये दो दिग्गज टेनिस कोर्ट पर एक-दूसरे के आमने-सामने थे। 

फेडरर ने अपनी स्विस जोड़ीदार बेलिंडा बेनकिक के साथ खेलते हुए अमेरिका की सेरेना और फ्रांसेस टियाफो की जोड़ी को ग्रुप-बी के मैच में सीधे सेटों में हराया। फास्ट 4 प्रारूप में खेले गए इस मैच में फेडरर और बेनकिक ने पहला सेट 4-2 से जीता और फिर टाईब्रेकर तक खींचे दूसरे सेट को 4-3 (5-3) से अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड ने अमेरिका को टीम मैच में 2-1 से हरा दिया। इससे पहले फेडरर ने सिंगल्स मुकाबले में फ्रांसिस टियाफो को 6-4, 6-1 से हराया जबकि सेरेना ने बेलिंडा बेनकिक को 4-6, 6-4, 6-3 से मात दी थी और इस तरह अमेरिका-स्विटजरलैंड 1-1 से बराबरी पर थे। 

पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन फाइनल के बाद सेरेना का यह पहला टूर्नामेंट है। 20 बार सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने मैच के बाद कहा सेरेना का खिलाफ खेलना सम्मान के जैसा था। सेरेना के नाम 23 ग्रैंडस्लैम खिताब है।

सेरेना ने इस ऐतिहासिक मैच के बाद कहा कि फेडरर के खिलाफ खेलना शानदार अनुभव रहा। सेरेना ने कहा, 'वे कोर्ट पर और कोर्ट के बाहर भी शानदार हैं। मुझे लगता है कि उनकी सर्विस लाजवाब है। आप इसे पढ़ नहीं सकते। मैंने उन्हें हमेशा खेलते देखा लेकिन कभी नहीं मालूम था कि उनकी सर्विस कितनी बेहतरीन है।'

Web Title: roger federer beat serena williams in their first encounter on tennis court at hopman cup

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे