नडाल की अगुआई में स्पेन ने छठा डेविस कप खिताब जीता, कनाडा के खिलाफ बनाई 2-0 की विजयी बढ़त

By भाषा | Published: November 25, 2019 10:30 AM2019-11-25T10:30:12+5:302019-11-25T10:30:12+5:30

नडाल ने 2019 में फ्रेंच और अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने के बाद साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया।

Rafael Nadal helps Spain clinch first Davis Cup title since 2011 | नडाल की अगुआई में स्पेन ने छठा डेविस कप खिताब जीता, कनाडा के खिलाफ बनाई 2-0 की विजयी बढ़त

नडाल की अगुआई में स्पेन ने छठा डेविस कप खिताब जीता, कनाडा के खिलाफ बनाई 2-0 की विजयी बढ़त

Highlightsराफेल नडाल ने डेनिस शापालोव को हराकर स्पेन को छठा डेविस कप खिताब दिलाया।नडाल ने शापालोव को 6-3, 7-6 से हराकर स्पेन को 2-0 की विजयी बढ़त दिलाई।

राफेल नडाल ने अपने शानदार सत्र का अंत रविवार को डेनिस शापालोव को हराकर कनाडा पर जीत से स्पेन को छठा डेविस कप खिताब दिलाकर किया। नडाल ने शापालोव को 6-3, 7-6 से हराकर स्पेन को 2-0 की विजयी बढ़त दिलाई।

पहले एकल में रोबर्टो बतिस्ता आगुत ने फेलिक्स आगर एलियासिम को 7-6, 6-3 से हराकर स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलाई थी। नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘साल का अंत इस तरह से करके मैं बेहद खुश हूं।’’ नडाल ने 2019 में फ्रेंच और अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने के बाद साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया।

राफेल नडाल ने फेलिसियानो लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक टेनिस युगल मुकाबले में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में ब्रिटेन को 2-1 से हराकर स्पेन को 2012 के बाद पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचे थे। इस तरह पांच बार की चैंपियन स्पेन की टीम 2012 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची।

Web Title: Rafael Nadal helps Spain clinch first Davis Cup title since 2011

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे