फ्रेंच ओपन 2018: नडाल की क्ले कोर्ट पर बादशाहत बरकरार, डोमिनिक थीम को हराकर 11वीं बार जीता खिताब

By विनीत कुमार | Published: June 10, 2018 09:44 PM2018-06-10T21:44:32+5:302018-06-10T22:07:29+5:30

24 साल के डोमिनिक थीम पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, राफेल नडाल का ये 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

rafael nadal beats dominic thiem to win record 11th French Open title | फ्रेंच ओपन 2018: नडाल की क्ले कोर्ट पर बादशाहत बरकरार, डोमिनिक थीम को हराकर 11वीं बार जीता खिताब

Rafael Nadal

पेरिस, 10 जून: दुनिया के नंबर-1 और स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम करते हुए 11वीं बार फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। नडाल ने रविवार को फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया। नडाल ने दो घंटे 42 मिनट चले मुकाबले में थीम को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।

हार के बावजूद फाइनल में नडाल को अच्छी टक्कर देने में कामयाब रहे 24 साल के डोमिनिक पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, नडाल का ये 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। नडाल के 2005 में पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद केवल दो बार (2009 और 2015) उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा है। इसमें दिलचस्प बात ये है कि नडाल जब भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, चैम्पियन रहे हैं।

पिछले साल भी नडाल फ्रेंच ओपन के साथ यूएस ओपन भी अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इस लिहाज से यह दिग्गज खिलाड़ी पिछले 5 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में तीन बार चैम्पियन रहा है। डोमिनिक हाल के वर्षों में क्ले कोर्ट पर नडाल पर भारी पड़े थे। उन्होंने पिछले साल नडाल को रोम में हराया था और फिर इस साल भी मेड्रिड में मात दी थी। हालांकि, किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे और बाजी नडाल ने मारी। (और पढ़ें- FIFA World Cup: अर्जेंटीना के मैच वाले दिन इस दुकान पर चाय-समोसा मुफ्त! मिलिए, मेसी के 'सबसे बड़े' फैन से)

क्ले कोर्ट पर यह नडाल और थीम का 10वां मुकाबला था जिसमें स्पेन के खिलाड़ी ने सातवीं जीत दर्ज की। नडाल अब सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से तीन कदम पीछे हैं जिनके नाम पर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब दर्ज हैं। नडाल हालांकि फेडरर से चार साल छोटे हैं।

Web Title: rafael nadal beats dominic thiem to win record 11th French Open title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे