फ्रेंच ओपन: जोकोविच ने रचा इतिहास, लगातार 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

By भाषा | Published: June 3, 2019 08:43 PM2019-06-03T20:43:26+5:302019-06-03T20:43:26+5:30

सर्बिया का 32 साल का यह खिलाड़ी 13वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है, जहां उसका सामना नौवीं वरीयता प्राप्त इटली के फैबियो फोगनिनी और पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

Novak Djokovic dominates Jan-Lennard Struff to reach French Open quarter-finals | फ्रेंच ओपन: जोकोविच ने रचा इतिहास, लगातार 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

फ्रेंच ओपन: जोकोविच ने रचा इतिहास, लगातार 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नोवाक जोकोविच सोमवार को यहां फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में लगातार दस बार पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं जापान के केई निशिकोरी को क्ले कोर्ट की सबसे बड़ी चुनौती माने जाने वाले राफेल नडाल से भिड़ना होगा। शीर्ष वरीय और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ को बारिश से प्रभावित मैच में 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर दूसरी बार एक साथ सभी चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के सपने को पूरा करने की ओर आगे बढ़े।

सर्बिया का 32 साल का यह खिलाड़ी 13वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है, जहां उसका सामना नौवीं वरीयता प्राप्त इटली के फैबियो फोगनिनी और पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सोमवार को जीत दर्ज करने के बाद 2016 के विजेता ने कहा , ‘‘बारिश में यह थोड़ा मुश्किल था लेकिन यह पेरिस है। मुझे अपनी सर्विस पर विश्वास है और मैं इसे जारी रखने की उम्मीद करता हूं।’’ जोकोविच (2016) से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज राड लीवर ने एक ही साथ चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे। उन्होंने यह कारनामा 1962 और 1969 में एक कैलेंडर वर्ष में किया।

जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी ने 1-4 और फिर 3-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के बेनोइट पियरे को लगभग चार घंटे तक चले मुकाबले में 6-2, 6-7, 6-2, 6-7, 7-5 से हराया। लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे इस खिलाड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नडाल की चुनौती से पार पाना होगा। महिलाओं के वर्ग में अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज ने कैटरीना सिनिकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। सिनिकोवा ने इससे पहले यूएस और ऑस्ट्रेलियाई ओपन की विजेता नाओमी ओसाका को हराया था। 2018 में इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कीज अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया की आठवीं वरीयता प्राप्त एशले बार्टी से भिड़ेंगी। बार्टी ने एक अन्य मुकाबले में सोफिया केनिन को 6-3, 3-6, 6-0, शिकस्त दी। केनिन ने तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स को हराया था।

Web Title: Novak Djokovic dominates Jan-Lennard Struff to reach French Open quarter-finals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे