निक किर्गियोस पर लगा 113000 डॉलर का जुर्माना, आक्रामक व्यवहार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया 'शर्मनाक'

By भाषा | Published: August 16, 2019 12:54 PM2019-08-16T12:54:56+5:302019-08-16T12:54:56+5:30

Nick Kyrgios: सिनसिनाटी मास्टर्स में अपने आक्रामक व्यवहार के लिए निक किर्गियोग पर 130000 डॉलर का जुर्माना लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की इस खिलाड़ी की आलोचना

Nick Kyrgios fined 113000 dollars for cincinnati outburst, Aussie media slams his behaviour | निक किर्गियोस पर लगा 113000 डॉलर का जुर्माना, आक्रामक व्यवहार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया 'शर्मनाक'

निक किर्गियोस पर सिनसिनाटी मास्टर्स के मैच के दौरान खराब व्यवहार के लिए लगा जुर्माना

सिडनी, 16 अगस्त: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुक्रवार को टेनिस स्टार निक किर्गियोस के व्यवहार की काफी आलोचना की और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिये शर्मिंदगी करार दिया। 24 साल के किर्गियोस पर सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान आक्रामकता दिखाने के लिये 113,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

चैनल नाइन टीवी के खेल प्रस्तोता टॉनी जोन्स ने कहा कि उन्हें आगामी अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से तुंरत प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने टीवी नाइन की वेबसाइट पर कहा, ‘‘एक बार फिर निक किर्गियोस ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई खेल के लिये शर्मिंदगी साबित किया। संभव है कि पूरी दुनिया के खेलों को।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से टेनिस अधिकारियों को उन्हें सबक सिखाने वाली सजा देनी चाहिए। एटीपी को किर्गियोस को इस महीने होने वाले अमेरिकी ओपन से प्रतिबंधित कर देना चाहिए।’’

सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद अधिकारी पर थूकते दिखे थे किर्गियोस

एटीपी ने किर्गियोस पर जुर्माना लगाने के बाद कहा कि इस बड़े जुर्माने में दूसरे दौर में रूस के कारेन खाचानोव से हार के दौरान बिना अनुमति के कोर्ट छोड़ना, खेल भावना के विपरीत व्यवहार करना और चेयर अंपायर के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करना शामिल है, जिसमें वह इस अधिकारी पर थूकते दिखे। किर्गियोस को चेतावनी दी गयी कि पूरी जांच होने के बाद उन पर एक और निलंबन भी लग सकता है।

बुधवार की रात को किर्गियोस को खाचानोव से 6-7 7-6 6-2 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने अंपायर फर्गुस मर्फी को अपशब्द कहे और हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने चेयर अंपायर की ओर थूका। ऑस्ट्रेलियाई खेल डोपिंग रोधी एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष रिचर्ड इंग्स एटीपी टूर के अंपायर और प्रशासक भी रह चुके हैं, उन्होंने इस व्यवहार को घिनौना करार दिया।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस मैच में फिर निक किर्गियोस का व्यवहार पागलपन भरा था। कोई भी अंपायर इस तरह के व्यवहार का हकदार नहीं है जैसा कि निक किर्गियोस ने किया। यह बहुत ही घृणित व्यवहार था और एटीपी ने सही जुर्माना लगाया।’’ ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने किर्गियोस के व्यवहार की काफी आलोचना की। 

Web Title: Nick Kyrgios fined 113000 dollars for cincinnati outburst, Aussie media slams his behaviour

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tennisटेनिस